मनीषा की मौत, भीड़ ने दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया:बोले- सुसाइड नोट मिला था तो अब तक क्यों छिपाया; हुड्डा बोले- जांच CBI को दी जाए
23 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। सोमवार दोपहर को भीड़ ने भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोगों ने कहा कि पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर हमें भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड बनाना चाहती है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस के पास सुसाइड नोट था तो उसे इतने दिन तक क्यों छिपाया गया। कल भी प्रदर्शनकारियों ने इस हाईवे को आधे घंटे तक जाम किया था। इससे पहले मनीषा को इंसाफ देने के लिए बनी कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि सुनारिया लैब से मनीषा के परिजनों की मौजूदगी में लैब की रिपोर्ट ली जाएगी। वहीं पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि परिवार की मांग के मुताबिक इस मामले को CBI को सौंप दिया जाना चाहिए। इससे पहले भिवानी में छात्र-छात्राओं ने भी भिवानी-हांसी रोड को जाम कर दिया था। मगर, पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने उसे खोल दिया था। इसके अलावा हांसी गेट बाजार के व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर रोष मार्च निकाला। हांसी चौक व्यापारी संगठन की कार्यकारिणी के सदस्य विजय गर्ग, दीपक जांगड़ा, दीपक बंसल, मनीष बंसल, अंकित महता, अशोक तायल ने कहा कि अगर टीचर अपने घर में सुरक्षित नहीं तो आम लोग अपनी बेटियों को बाहर कैसे भेजेंगे। इसके अलावा पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद और कैथल समेत कई जिलों में मनीषा के समर्थन में छात्र सड़कों पर उतरे। मनीषा मामले पर 2 बड़े बयान... प्रदर्शन के PHOTOS... पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more