मनीषा के संस्कार से इनकार, पक्का मोर्चा लगेगा:AIIMS से तीसरी बार पोस्टमॉर्टम की मांग; 2 जिलों में इंटरनेट बंद, दंगा रोकू वाहन, RAF तैनात
22 hours ago

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का मंगलवार (19 अगस्त) को अंतिम संस्कार नहीं हो सका। प्रशासन ने सोमवार देर रात धरना कमेटी और पिता संजय को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था। हालांकि जैसे ही इसकी भनक मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण में लगी तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने तुरंत गांव में पंचायत शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को नकार दिया। इसी बीच पिता संजय का भी वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने धरना कमेटी और कमेटी ने मुझ पर दबाव डालकर अंतिम संस्कार की सहमति ली। यह जानकर ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया कि मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। युवाओं और पुरुषों के साथ महिलाओं ने गांव के एंट्री गेट पर धरना लगा दिया। पुलिस को गांव में घुसने से रोकने के लिए सारे रास्तों को पत्थर, ईंटों और पेड़ गिराकर बंद कर दिया गया। माहौल तनावपूर्ण देख पुलिस भी गांव के अंदर नहीं आई। इसके बाद पिता संजय ने भी कह दिया कि वह ग्रामीणों के साथ हैं। प्रशासन के कहने पर वह बेटी का जबरन अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों का गुस्सा देख सरकार भी अलर्ट हो गई और आज, 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक भिवानी और चरखीदादरी में ब्रॉडबैंड व लीजलाइन छोड़कर पूरा इंटरनेट बंद कर दिया गया। देर शाम होते-होते ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया कि मनीषा की हत्या की गई है। इंसाफ मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। कल से गांव में पक्का मोर्चा लगा दिया जाएगा। गांव की कमेटी ने देर शाम SDM मनोज दलाल को मांग पत्र सौंपकर मांग की कि भिवानी अस्पताल और रोहतक PGI के बाद मनीषा का एम्स (AIIMS) से पोस्टमॉर्टम कराया जाए और इसकी जांच CBI को सौंपी जाए। फिलहाल पुलिस गांव से 5 किमी दूर खड़ी है। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस की कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) मंगाई जा चुकी है। इसके अलावा दंगा रोकू वाहन भी तैनात किए गए हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन के PHOTOS... ग्राउंड रिपोर्ट: मनीषा के घर से निकलने-लाश मिलने तक की कहानी:अंतिम बार कुछ कहना चाहती थी
मनीषा की मौत मामले में 9 दिन में 6 चूक, बवाल की सबसे बड़ी वजह 5 दिन बाद सुसाइड नोट इस मामले की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more