मनीषा के दादा बोले-मिसकॉल से अनहोनी का अंदेशा हो गया:कहा- पोती ने बस ड्राइवर को लेट आने का बताया था; मां बोलीं- न्याय चाहिए
6 hours ago

हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने के पांचवें दिन, सोमवार को उसके परिवार वाले पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने 11 अगस्त की सुबह मनीषा के घर से स्कूल जाने और उसके बाद 13 अगस्त को उसकी डेडबॉडी मिलने तक की पूरी कहानी बताई। दैनिक भास्कर से बातचीत में मनीषा के दादा रामकिशन ने कड़ी दर कड़ी कहानी बताते हुए अहम सवालों के जवाब दिए। मनीषा भिवानी जिले में ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी। दादा रामकिशन ने दावा किया कि उनकी पोती की हत्या की गई लेकिन अब उसके सुसाइड की बात कही जा रही है। अगर यह सुसाइड है, तो इसे साबित किया जाए। मैं अपनी दूसरी पोती के सहारे जी लूंगा। वहीं, मनीषा की मां विनोद ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा है। परिवार को पहली बार कैसे मनीषा की मिस-कॉल आने के बाद बेटी के साथ किसी अनहोनी का आभास हुआ और किन लोगों पर उन्हें शक है? पढ़िए पूरी खबर... 6 पॉइंट में पूरी कहानी दादा की जुबानी... कॉलेज के दो सीनियरों पर शक
मनीषा के दादा रामकिशन के मुताबिक, कॉलेज से बाहर निकलकर जब हमारे परिवार ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि कॉलेज के बाहर काले शीशे वाली एक गाड़ी घूम रही थी जिसमें दो लोग सवार थे। परिवार का आरोप है कि यह दो लोग कॉलेज में मनीषा के सीनियर हैं और इन दोनों ने ही उसकी हत्या की है। 13 अगस्त की सुबह परिवार को मनीषा का खेतों में मिलने की सूचना मिली। मनीषा का कॉलेज घर से 8 किलोमीटर दूर है और जिन खेतों में उसकी डेडबॉडी मिली वह कॉलेज से महज 500 मीटर दूर है। मनीषा मामले पर 2 बड़े बयान... हुड्डा ने केस CBI को सौंपने को कहा- कांग्रेस नेता और पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- दोषियों को जल्दी पकड़ा जाना चाहिए। जैसा कि परिवार की मांग है, मामले की जांच तुरंत CBI को देनी चाहिए। दोषी अभी तक पकड़े जाने चाहिए थे। केस को सुसाइड साबित करने की दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश की जा रही है। CM बोले-दोषियों को बख्शेंगे नहीं- CM नायब सैनी ने कहा कि इस मामले की पुलिस निष्पक्षता और गंभीरता के साथ जांच कर रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Click here to
Read more