Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; UP में आंधी-बारिश से 58 मौतें; ट्रम्प की साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से बहस

    2 months ago

    11

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर राजस्थान में PM मोदी के बयान की रही। दूसरी बड़ी खबर यूपी से रही, यहां बीते 2 दिन में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. PM बोले- हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। इससे पहले मोदी ने बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा की। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन से 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया। बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 26 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। देश के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को फिर से डेवलप किया जा रहा है। इन्हें अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 2. विदेश मंत्रालय ने कहा- बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं; पाकिस्तान से सिर्फ द्विपक्षीय चर्चा होगी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध बाइलैट्रल होना चाहिए, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। तुर्किये पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये, पाकिस्तान से कहेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कदम उठाए, जिसे उसने दशकों से पनाह दे रखी है। कांग्रेस बोली- पहलगाम के आतंकी JK में घूम रहे: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'सरकार की प्राथमिकता आतंकियों को पकड़ने की होनी चाहिए, न कि सांसदों को दूसरे देशों में भेजने की। आतंकी अभी भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं और हमारे सभी सांसद दुनिया भर में। मुझे सूत्रों से पता चला है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी पिछले 18 महीनों में तीन अन्य आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 3. साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से ट्रम्प की तीखी नोकझोंक; व्हाइट हाउस में गोरे किसानों के नरसंहार का वीडियो दिखाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि साउथ अफ्रीका में गोरे किसानों का नरसंहार किया जा रहा है। रामफोसा ने इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने ट्रम्प को कतर सरकार से गिफ्ट में मिले प्लेन पर तंज भी कसा। कहा कि मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है। इस पर ट्रम्प ने कहा, 'काश आपके पास ये होता, तो मैं ले लेता।' भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर नाराज हैं ट्रम्प: साउथ अफ्रीका में 9 अक्टूबर 2024 को सिरिल रामफोसा के दस्तखत के बाद जमीन अधिग्रहण कानून लागू हुआ था। इस कानून के तहत सरकार सार्वजनिक हित जैसे कि सड़क, हॉस्पिटल या फिर स्कूल बनाने के लिए बिना मुआवजे के निजी जमीन का अधिग्रहण कर सकती है। ट्रम्प ने दावा किया कि साउथ अफ्रीका की सरकार इस कानून के जरिए लोगों की जमीन जबरदस्ती छीन रही है और गोरे लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है। पढ़ें पूरी खबर... 4. भारत-PAK सीजफायर पर 7वीं बार बोले राष्ट्रपति ट्रम्प, कहा- बिजनेस के जरिए जंग रुकवाई डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष को सुलझाया है। ट्रम्प ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने बिजनेस के जरिए ये विवाद सुलझाया है। अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है।' सबसे पहले भारत-पाक सीजफायर की जानकारी दी थी: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था। ट्रम्प ने सोशल मीडिया X पर सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद से वे बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की है। हालांकि 15 मई को उन्होंने कहा था- मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई, बल्कि सिर्फ मदद की है। पढ़ें पूरी खबर... 5. सलमान के घर में जबरन घुस रहा शख्स गिरफ्तार; कार के पीछे छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा था सलमान खान के घर में एक बार फिर एक शख्स के घुसने का मामला सामने आया है। घटना 20 मई की है, जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ। पुलिस ने 23 साल के आरोपी जितेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है। वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। 2 दिन में यह दूसरी घटना थी। बुधवार रात ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। उसे भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा पढ़ें पूरी खबर... 6. UP में आंधी-बारिश से 2 दिन में 58 मौतें; दिल्ली में 50 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं यूपी में दो दिन में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की मौत हुई है। फिरोजाबाद में आंधी में उड़कर आए टीन शेड की चपेट में आने से एक महिला की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई। दिल्ली में खराब मौसम के चलते मेट्रो सर्विस भी प्रभावित हुई, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुईं। आज मौसम कैसा रहेगा पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ​​​​​🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... स्विट्जरलैंड में हेलिकॉप्टर से गायों का रेस्क्यू स्विट्जरलैंड के एक गांव में लैंडस्लाइड की वजह से गायों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। मामला लोएटसेटंल वैली के अल्पाइन गांव का है। गांव से कुल 300 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। इनके अलावा 190 भेड़ें, 52 गायें और 20 खरगोश भी निकाले गए। स्थिति सामान्य होने के बाद गांव वालों को वापस भेजा जाएगा। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उपलब्धि भी मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Bank ex-CMD Subodh Kumar Goel bought property via bribe money: ED
    Next Article
    'We can play good cricket': Pant finds hope in LSG's fight despite playoff miss

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment