Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल ने पूछा- सरकार बताए, हमने कितने विमान गंवाए; सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं; मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक

    2 months ago

    10

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के BJP पर लगाए आरोपों की रही। एक खबर सुप्रीम कोर्ट के उस बयान की रही, जिसमें कहा गया कि भारत कोई धर्मशाला नहीं, जो सबको शरण दे। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. सेना ने कहा-​​​​​​​ पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल को निशाना बनाया था; सैनिक बोले- गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था। सेना के जवानों ने पंजाब में मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल का मलबा भी दिखाया। LoC के अखनूर सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने कहा कि गोली उन्होंने (पाकिस्तान) चलाई थी, लेकिन धमाका हमने किया। सैनिकों ने ये भी बताया कि हमने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि दशकों तक वे याद रखेंगे। भविष्य में कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेंगे। पढ़ें पूरी खबर... 2. कांग्रेस बोली- BJP सिंदूर की सौदागर, एयरस्ट्राइक से पहले PAK को अलर्ट करना पाप, केंद्र बोला- ये सरासर गलत कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP को 'सिंदूर का सौदागर' कहा। उन्होंने कहा, 'ट्रम्प दावा करते रहे कि उन्होंने भारत काे व्यापार बंद करने की धमकी देके युद्ध रुकवाया। यानी सिंदूर का सौदा होता रहा और PM मोदी चुप रहे।' खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी के सवाल दोहराए। इससे पहले राहुल गांधी ने X पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दे दी थी। सरकार बताए, इस वजह से हमने कितने विमान गंवाए। ये कोई गलती नहीं थी, ये एक अपराध था, पाप था। केंद्र ने कहा- ये सरासर गलत: राहुल के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसे अब ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ऑपरेशन से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।' पढ़ें पूरी खबर... 3. सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं, जो सबको शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है। अदालत ने ये टिप्पणी श्रीलंकाई तमिल नागरिक की शरण याचिका खारिज करते हुए की, जिसे 7 साल की सजा पूरी होते ही तुरंत भारत छोड़ देने का आदेश दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दुनियाभर से आए शरणार्थियों को भारत में शरण क्यों दें? हम 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला: यह केस एक श्रीलंकाई तमिल नागरिक का है, जिसे 2015 में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) से जुड़े होने के शक में तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 2018 में निचली अदालत ने उसे 10 साल की सजा सुनाई। 2022 में मद्रास हाई कोर्ट ने सजा को 7 साल कर दिया और कहा कि सजा पूरी होने के बाद उसे देश छोड़ना होगा। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि श्रीलंका में उसकी जान को खतरा है। इसलिए उसे भारत में भी शरण दी जाए। पढ़ें पूरी खबर... 4. यूट्यूबर ज्योति NIA हिरासत में, टेरर कनेक्शन में पूछताछ होगी; जासूसी का आरोप पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिरासत में लिया है। अब ज्योति से टेरर लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि वह कहकर जाती थी कि मैं दिल्ली जा रही हूं। कश्मीर और पाकिस्तान जाने के बारे में उसने कभी कुछ नहीं बताया। ज्योति को हरियाणा के हिसार में 16 मई को अरेस्ट किया गया था। दो बार कश्मीर गई, वीडियो में बॉर्डर फेंसिंग दिखाई: ज्योति पहली बार साल 2024 और फिर इसी साल 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर गई थी। उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। उसने यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए थे, उनमें भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगी फेंसिंग तक दिखाई दी थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. मंत्री विजय शाह केस- सुप्रीम कोर्ट ने SIT बनाई; माफी नामंजूर, लेकिन गिरफ्तारी पर रोक कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दी। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने का निर्देश दिया। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है। शाह पर 14 मई को FIR हुई थी, जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। SIT 28 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी: SIT में तीन IPS अधिकारी होंगे, जिनमें एक IG और बाकी दो SP लेवल के अफसर होंगे। इनमें एक अधिकारी महिला होना अनिवार्य होगा। सभी अफसर मध्य प्रदेश कैडर के हो सकते हैं, लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए। SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। पढ़ें पूरी खबर... 6. BCCI सेक्रेटरी बोले- एशिया कप से हटने की खबरें सही नहीं, बोर्ड ने ACC पर कोई बात नहीं की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की खबरों का खंडन किया है। सैकिया ने कहा- 'बोर्ड ने आगामी ACC आयोजनों पर न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है। फिलहाल हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा IPL और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है।' सितंबर में भारत में होना है एशिया कप: एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है। अगर भारत हटता है तो मुमकिन है कि पूरा टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए। सोमवार सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BCCI ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बनाया है। दरअसल, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर; 2023 में स्किन कैंसर का इलाज भी करा चुके अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। 82 साल के बाइडेन ने पिछले हफ्ते पेशाब में दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाया था। शुक्रवार को जांच में उन्हें इस बीमारी का पता चला। इससे पहले 2023 में जो बाइडेन को स्किन कैंसर हुआ था, जिसे सर्जरी से हटा दिया गया था। सबसे ज्यादा उम्र के अमेरिकी राष्ट्रपति रहे हैं बाइडेन: बाइडेन ने 2020 में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया था। जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तब उनकी उम्र 78 साल 220 दिन थी। ट्रम्प जब दूसरी बार राष्ट्रपति बने थे, तब उनकी उम्र 78 साल 61 दिन है। अमेरिकी संविधान के मुताबिक ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते थे। ऐसे में कुछ सालों तक बाइडेन का रिकॉर्ड कायम रहेगा। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... ड्रग्स की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिल्ली, जेल में पकड़ी गई सेंट्रल अमेरिका के कोस्टा रिका में एक बिल्ली को ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। काले-सफेद रंग की इस बिल्ली के शरीर पर मारिआना और क्रैक पेस्ट के पैकेट बंधे थे। जेल कर्मचारियों ने बिल्ली को जेल में घुसते देखा और तुरंत ड्रग्स जब्त कर लिए। बाद में बिल्ली को जांच के लिए वेटनरी डॉक्टर्स को सौंपा गया 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज मिथुन राशि के लोगों की तरक्की के योग हैं। कर्क राशि के लोग कहीं पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    NEET PG से जुड़ी याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज:स्‍टूडेंट्स की मांग- एक ही शिफ्ट में परीक्षा हो; क्‍वेश्‍चन पेपर, आंसर-की भी जारी हों
    Next Article
    गर्लफ्रेंड को कॉल करने से पकड़ाया ठगी का नेटवर्क:लोकेशन मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कंबोडिया के बिग बॉस के कहने पर फैलाया नेटवर्क

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment