मेरठ में दिनदहाड़े युवक की हत्या, लाइव VIDEO:भीड़ के सामने सिर में सटाकर गोली मारी, बाइक से आए थे हमलावर
1 day ago

मेरठ में 30 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह घर से 500 मीटर दूर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक सड़क पर मोबाइल चलाते हुए पैदल जा रहा है, तभी पीछे से एक बदमाश आता है। सिर में पीछे से तमंचा सटाकर गोली मार देता है। गोली लगते ही वह मुंह के बल गिर जाता है। वारदात का आरोपी भाग जाते हैं। आसपास के लोग युवक को आनन-फानन में पीएल शर्मा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। वारदात सुबह 7.41 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में हुई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। युवक की पत्नी ने कहा कि देवर ने प्रॉपर्टी विवाद में पति की हत्या कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि परिवार की किसी से रंजिश है, जिसके चलते युवक को गोली मारी गई। डेढ़ साल पहले भी युवक पर हमला हुआ था, तब भी उसे गोली लगी थी, लेकिन तब वह बच गया था। CCTV में क्या दिख रहा, 3 तस्वीरें-
जानिए पूरा मामला
लिसाड़ी गेट का रहने वाला असलम बावर्ची का काम करता था। परिवार में उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है। चाचा बिलाल ने बताया- असलम 7 भाइयों में चौथे नंबर का था। वह घर से किसी काम से सुबह पैदल निकला था। महज 500 कदम की दूरी तक पहुंचा था, तभी बदमाश ने गोली मार दी। पड़ोसी दुकानदार घर आया और बताया- तुम्हारे भतीजे को गोली मार दी गई। इसके बाद हम वहां पहुंचे, देखा तो भतीजा घायल पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भतीजे को हम लोगों ने पीएल शर्मा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। पत्नी बोली- प्रॉपर्टी विवाद में देवर ने हत्या कराई
असलम की पत्नी फरीदा का आरोप है कि देवर शहंशाह से प्रॉपर्टी को लेकर मुकदमा चल रहा है। उसने ही पति की हत्या कराई। पहले भी उसने पति पर हमला कराया था, लेकिन उस वक्त वह बच गए थे। शहंशाह रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी में परिवार के साथ रहता है। वीडियो में क्या दिख रहा है, जानिए
वारदात का ढाई मिनट का CCTV सामने आया। इसमें दिख रहा कि तिराहे पर कुछ बच्चे स्कूल बैग लिए आ-जा रहे हैं। कुछ गाड़ियां रोड पर आ-जा रही हैं। इसी बीच, असलम तिराहे पर मोबाइल चलाते हुए पैदल पहुंचता है। तभी पीछे से बदमाश टोपी लगाकर पहुंचता है। वह पीछे से तमंचा तानता है और असलम के सिर में सटाकर गोली मार देता है। गोली लगते ही असलम मुंह के बल रोड पर गिर जाता है। इसके बाद बदमाश भाग जाता है। बदमाश के भागते ही लोग वहां जुट जाते हैं। कुछ लोग सड़क पर तड़प रहे असलम को देखते हैं तो कुछ बदमाश की ओर दौड़ते हैं। देखते ही देखते वहां 50 से ज्यादा लोग जुट जाते हैं। फिर असलम को अस्पताल ले जाया जाता है। SP सिटी बोले- भाइयों और रिश्तेदारों की रंजिश चल रही
वारदात की सूचना पर SP सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया- परिजनों ने पूछताछ में बताया कि भाइयों और रिश्तेदारों से रंजिश चल रही है। भाइयों का प्रॉपर्टी विवाद कोर्ट में चल रहा है। परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। अभी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की 3 टीमें लगी हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ---------------------- ये खबर भी पढ़िए
झांसी में रेप के आरोपी ने वकील को मार डाला:बोला- खूब पैसे वसूले, लेकिन पैरवी नहीं की, इसलिए गला घोंट दिया वकील साहब मेरे केस की पैरवी कर रहे थे। जिस लड़की के साथ मैंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, जिससे मैं शादी करने वाला था, उसी से दुष्कर्म के आरोप में मुझे सजा होने वाली थी। वकील ने मुझसे खूब पैसे लिए। लेकिन पैरवी ठीक से नहीं की। इसीलिए मैंने उनकी हत्या कर दी। यह कबूलनामा है झांसी में गुरसराय के पूर्व चेयरमैन और पूर्व ADGC भान प्रकाश सिरवारिया की हत्या करने वाले आरोपी सचिन का। उस पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का केस चल रहा था। भान प्रकाश झांसी कोर्ट में सचिन की पैरवी कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more