नड्डा ने बताया, भजनलाल शर्मा को सीएम को क्यों बनाया:वसुंधरा राजे बोलीं- महिलाएं राशन से शासन की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम
2 months ago

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए। आरआईसी में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा- भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाना विषय नहीं है। विषय यह है, इस विचारधारा के सिपाही को बैठाना, जो दिन-रात एक करके, उनकी टीम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की सेवा कर रही है। इस बात को हमको समझ लेना चाहिए। आपने अन्य सरकार भी देखी है, किस तरह वह सरकार चलाते थे आपने यह भी देखा है। आपको पता है उनकी सोच क्या थी, लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं, अगर दिन और रात का अंतर हो तो रात के बाद दिन पसंद आना चाहिए। अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर ईपी में हुए कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि हम महापुरुषों की जयंती मानते हैं, लेकिन उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके किए गए कार्यों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करेंगे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि यह तो सिद्ध कर दिया कि महिलाएं हर जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह निपुण है, चाहे वह राशन का काम हो या शासन का काम हो। ऐसे में हम लोगों ने आज जो रास्ता चुना है, उसमें किसी तरह हम पीछे नहीं हटे। इससे पहले एयरपोर्ट के बाहर नड्डा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने सिद्ध कर दिया कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की क्षमता है। भारतीय सेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका नहीं है, यह चलता रहेगा। PHOTOS में देखिए जेपी नड्डा का जयपुर दौरा...
Click here to
Read more