नूंह में हिंसक झड़प, राजस्थान के 5 आरोपी गिरफ्तार:सरपंच बोले- 2023 के दंगे की रंजिश में हमला किया; दूसरा पक्ष बोला-हमारे घर लूटे
3 days ago

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पांचों आरोपी राजस्थान में अलवर जिला के हाजीपुर के रहने वाले हैं। इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों में लुकमान (32), जुबैर (37), उमरदीन (35), सकरुल्ला खान (40) और रुस्तम (37) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल इलाके में अब माहौल शांतिपूर्ण है। फिर भी एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस की 2 कंपनियां तैनात हैं। दरअसल, मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। हंगामा बढ़ने पर राजस्थान बॉर्डर के थानों की पुलिस बुलाई गई, लेकिन भीड़ डेढ़ घंटे तक बेकाबू रही। इसके बाद पुलिस ने करीब 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गांव मुड़ाका के सरपंच रामकिशन सैनी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि पहले 2 युवकों ने टेंट व्यापारी पर बोतल से हमला किया, फिर मस्जिद से ऐलान करवाकर भीड़ जुटाई गई। सरपंच ने आगे कहा कि भीड़ ने मकानों व दुकानों की छतों से पथराव किया, कांच की बोतलें फेंकीं और एक बाइक व दुकान में आग लगा दी। इसमें करीब 7 लोग घायल हुए। सरपंच ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए नूंह दंगों की रंजिश में यह हमला किया। वहीं, दूसरे पक्ष की एक महिला ने आरोप लगाया कि हमारे घर में लूटपाट की गई। परिवार के 3 लोगों से मारपीट की। साथ ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की गई। हालांकि नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि मस्जिद से ऐलान करने की बात ग्रामीण बोल रहे हैं। वह बेबुनियाद है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं, SP राजेश कुमार ने कहा- यह झगड़ा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के गांव में हुआ। हिंसा में शामिल व उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रेड कर रही हैं। नूंह हिंसा मामले से जुड़ी PHOTOS... इस मामले की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more