रोहतक में मंत्री बोले-राहुल गांधी की पिक्चर का रहेगा इंतजार:10 साल से दिखा रहे ट्रेलर, बूथ कैप्चरिंग वाले EVM पर उठा रहे सवाल
19 hours ago

रोहतक में प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की पिक्चर का इंतजार रहेगा। पिछले 10 साल से केवल ट्रेलर दिखा रहे, पिक्चर कब दिखाएंगे, इसकी प्रतीक्षा करेंगे। अरविंद शर्मा ने कहा कि जो लोग बूथों को कैप्चर करके धक्काशाही करे थे, जिनकी आदत रही कि चुनाव को कभी पारदर्शी तरीके से नहीं होने दिया, आज वो लोग सवाल उठा रहे है। वो लोग पारदर्शिता की बात कर रहे हैं। उनकी फितरत रही कि हमेशा जबरदस्ती बूथों को कैप्चर करना, आज ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चुनाव के दौरान नरेटिव सेट करती है कांग्रेस
अरविंद शर्मा ने कहा कि इलेक्शन कमीशन जिन लोगों को नोटिस देता है, वो लोग जवाब तक नहीं देते। जब भी देश में कहीं चुनाव होते हैं तो विपक्ष एक नरेटिव सेट करता है और कांग्रेस इस मामले में सबसे आगे है। हर बार चुनाव के दौरान ही इस प्रकार के सवाल उठाए जाते हैं। भाई भतीजावाद के कारण कांग्रेस का हालत खराब
अरविंद शर्मा ने कहा कि जब किसी पार्टी में लीडरशिप नहीं होती, पार्टी के अंदर गुटबाजी हो तो उसकी हालत ऐसी ही होती है। यह उनका इंटरनल मामला है, क्या करते हैं, क्या नहीं करते, यह पार्टी का मामला है। कांग्रेस में भाई भतीजावाद और परिवारवाद है, जो सबसे बड़ा कारण है। जब तक यह नहीं मिटेगा, तब तक कांग्रेस की हालत ऐस ही रहेगी। आयुष्मान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री दे चुकी जवाब
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड की पेमेंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जवाब दे दिया है। सरकारी काम है, पेमेंट होने में कुछ देरी हो सकती है लेकिन सरकारी पेमेंट कभी मरती नहीं है। आरती राव ने कहा है कि जल्द आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों की पेमेंट कर दी जाएगी। पाकिस्तान बौखला हुआ, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
अरविंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। पाक का प्रधानमंत्री धमकी दे रहा है, लेकिन भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर समय तैयार है। भारत की सेना शक्तिशाली है और उसे पाकिस्तान से निपटना अच्छे से आता है। भारतीय सेना स्वदेशी हथियारों से मजबूत हो चुकी है।
Click here to
Read more