Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    एअर इंडिया-2 पायलटों ने 10 घंटे से ज्यादा प्लेन उड़ाया:मई का मामला; DGCA की एयरलाइंस को चेतावनी- भविष्य में गलती न हो

    2 hours ago

    1

    0

    डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया को चेतावनी जारी की है। मामला दो इंटरनेशनल फ्लाइट से जुड़ा है। दरअसल मई में बेंगलुरु और लंदन के बीच चलने वाली दो फ्लाइट्स में पायलट ने 10 घंटे से ज्यादा विमान उड़ाया, जो नियमों के खिलाफ है। जून में DGCA ने क्रू के ड्यूटी समय सीमा के उल्लंघन करने पर एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि DGCA से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को बताया कि, एयरलाइंस का जवाब संतोषजनक नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। एयरलाइंस बोली- एयर स्पेस बंद होने से दिक्कत हुई थी एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, एअर इंडिया को दो लंबी दूरी की उड़ानों में रोस्टरिंग से जुड़ी समस्याओं के संबंध में DGCA का एक लेटर मिला था। हालांकि उस वक्त बॉर्डर इलाकों में एयर स्पेस बंद होने के चलते ये दिक्कत आई थी। बाद में हमने नियमों का पूरी तरह से पालन किया। क्या है पायलटों का 10 घंटे वाला नियम पायलटों के 10 घंटे वाले नियम की बात आमतौर पर फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) से जुड़ी है, जिसे भारत में DGCA और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ICAO / EASA / FAA जैसी संस्थाएं तय करती हैं। 10 घंटे आम तौर पर एक दिन में पायलट के अधिकतम उड़ान समय की सीमा होती है (कुछ परिस्थितियों में यह थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है), इसका मकसद पायलट की थकान को रोकना और उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसमें सिर्फ हवा में बिताया समय गिना जाता है। पायलटों को आराम की आवश्यकता उड़ान के बाद पायलट को कम से कम 12 घंटे का आराम करना जरूरी है। किसी भी पायलट को 7 दिन में अधिकतम 35 घंटे प्लेन उड़ाने का नियम है। वहीं 30 दिन में अधिकतम 125 घंटे उड़ान और 365 दिन में अधिकतम 1000 घंटे उड़ानें मिलती हैं। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एअर इंडिया फ्लाइट की चेन्नई में लैंडिंग:कांग्रेस सांसद बोले- रनवे पर दूसरा प्लेन खड़ा था तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस ने तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम को इसकी वजह बताया। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार फ्लाइट ने रात 8:17 बजे उड़ान भरी। इसे 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    खबर हटके- चार पैरों पर चलने वाले इंसान:शादी नहीं की तो नहीं मिला सरकारी घर; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें
    Next Article
    हिमाचल में 4 जगह बादल फटा, नदी-नाले उफान पर:बिहार के लखीसराय में नाव पलटी; UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment