नीतीश ने ACS के सिर पर रखा गमला,VIDEO:नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे मुख्यमंत्री; स्वागत में एस सिद्धार्थ ने पौधा दिया था
2 months ago

पटना में सोमवार को ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट में नियुक्ति पत्र बांटने CM नीतीश कुमार पहुंचे थे। समारोह में नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ के सिर पर गमला रख दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर ACS ने स्वागत में मुख्यमंत्री को पौधा दिया था। मुख्यमंत्री ने उनके हाथ से पौधा लिया और उनके सिर पर ही रख दिया। इसके बाद ACS पौधा लेकर पीछे हटे और पास खड़े कर्मचारी को दे दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े। मुख्यमंत्री भी मुस्कुराते नजर आए। रोहिणी आचार्या ने वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा- 'दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला। चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला।' कार्यक्रम की 3 तस्वीरें... RJD बोली- CM की स्थिति प्रदेश को रसातल में ले जा रही RJD के X अकाउंट से सीएम का वीडियो शेयर की गई। वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति!' 'सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं।' 'प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।' मुख्यमंत्री ने सुविधाओं और पढ़ाई की जानकारी ली CM नीतीश कुमार ने ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें 2.87 करोड़ रुपए की लागत से एनेक्सी भवन, 4.90 करोड़ रुपए से वार्डेन ब्लॉक और 5.33 करोड़ रुपए की लागत से स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने संस्थान का निरीक्षण कर सुविधाओं और पढ़ाई की जानकारी ली। इसके बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने 20 नए सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम की शुरुआत CM ने पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। शिक्षा मंत्री बोले- शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की सूची में होगा शामिल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, 'ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट में 24 सहायकों की नियुक्ति हुई है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में यह संस्थान देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों की सूची में शामिल हो।' 1973 में हुई ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट की स्थापना ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट की स्थापना 1973 में हुई थी। यहां मैनेजमेंट और कंप्यूटर की पढ़ाई होती है। कम फीस की वजह से कमजोर वर्ग के छात्र भी यहां पढ़ पाते हैं। पिछले 3 साल में 90% से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। यह संस्थान पूर्वी भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में शामिल है। 2025 के Times B-School सर्वे में देश के टॉप 15 में स्थान मिला है। संस्थान में स्टार्टअप सेल भी सक्रिय है जो नए उद्यमियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देता है। सभी कोर्स AICTE से मान्यता प्राप्त हैं और यह आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से जुड़ा हुआ है। ------------------------------- ये भी पढ़ें बिहार CM नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया:कहा- स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं; दोबारा शुरू हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके बिहार के CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान को शुरू होने से पहले रुकवा दिया। उन्होंने मंच से इशारों में कहा, 'पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।' CM का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। पूरी खबर पढ़ें
Click here to
Read more