न्यू चंडीगढ़ में आज IPL का नॉकआउट मैच:गिल की गुजरात और पांड्या की मुंबई के बीच मुकाबला, सुबह 5 घंटे रुक-रुक कर बारिश हुई
2 months ago

IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। यह मैच कई मायनों में खास है, खास तौर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए, जो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। इस सीजन में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 649 रन बनाए हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भी अब तक 679 रन बना चुके हैं। आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। फिलहाल, अभी मौसम साफ है। शाम को लेकर अभी तक मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी नहीं किया गया है। प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने
दोनों टीमें प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2023 के क्वालिफायर-2 में भिड़ी थीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया था। गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 में हार का सामना किया, जिसके चलते वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। जीतने वाली टीम का पंजाब से होगा मुकाबला
वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में धीमी रही, लेकिन टीम ने वापसी करते हुए कुल 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे, जिससे टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। आज का मुकाबला नॉकआउट होगा, यानी जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जहां मुकाबला पंजाब टीम से होगा। बारिश के बाद 25-30 मिनट में पानी निकाला जाता है
पीसीए प्रवक्ता ने कहा स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के भीतर मैदान से पानी को तेजी से निकाल दिया जाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होती है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ी होती है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच शुरू हो सकेगा। अगर बारिश नहीं रुकती है, तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता। मोहाली में युवा क्रिकेटर्स से मिले राशिद खान
इस बीच गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान मोहाली में युवा क्रिकेटर्स से मिले और उनके सवालों का जवाब दिया। कभी गंभीरता से, तो कभी हंसी-मजाक में सवालों का जवाब देते हुए राशिद ने कहा कि वह बुमराह को सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज मानते हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर उनके ऑलटाइम हीरो हैं। ----------------- ये खबर भी पढ़ें... मोहाली में IPL क्वालिफायर मैच में PBKS हारी, टीम के ऑलआउट होने पर प्रीति जिंटा-फैंस मायूस दिखे पंजाब के न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में गुरुवार को IPL-2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। यहां बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब (PBKS) को 8 विकट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि अभी पंजाब के पास एक और मौका है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more