ऑपरेशन ब्लू स्टार बरसी, अमृतसर में उठी खालिस्तान की मांग:दल खालसा का रोष मार्च, कल बंद रहेगा जिला; GNDU ने परीक्षाएं की स्थगित
2 months ago

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर दल खालसा की तरफ से 6 जून शुक्रवार को अमृतसर बंद का आहवान किया गया है। इससे पहले आज शाम दल खालसा की तरफ से अमृतसर के आसपास के एरिया में रोष मार्च निकाला गया। जहां खालिस्तान की मांग रखी गई और इसे लेकर नारे भी लगाए गए। खालिस्तान के झंडे लेकर दल खालसा समर्थक सड़कों पर उतरे। ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं और शिक्षण संस्थानों ने भी इसे लेकर सावधानी के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों में 6 जून को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं स्थगित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, 6 जून को होने वाली सभी वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को प्रबंधकीय कारणों के चलते स्थगित किया गया है। ये सभी थ्यूरी परीक्षाएं अब 20 जून को शुक्रवार को पहले निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा केंद्रों में होंगी। इस संबंधित सारी जानकारी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च वहीं, पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। पुलिस ने बीती शाम भी अमृतसर में गोल्डन टेंपल के आसपास के एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। दल खालसा ने भी आज शाम को "घल्लूघारा मार्च" निकालने का ऐलान किया है, जो शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरता हुआ श्री अकाल तख्त पर समाप्त होगा। गोल्डन टेंपल में लगाई गई प्रदर्शनी 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार की तस्वीरों को गोल्डन टेंपल में प्रदर्शित किया गया है। यहां अस्थाई गैलरी का निर्माण किया गया है, जहां ऑपरेशन के दौरान की तस्वीरें और गोल्डन टेंपल को पहुंचे नुकसान को भी दिखाया गया है। एसजीपीसी का कहना है कि 1984 को गोल्डन टेंपल पर हुए हमले की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी को लगाया गया है। वहीं, बीते दिन गोल्डन टेंपल में अखंड पाठ शुरू कर दिया गया है। जिसका भोग कल, 6 जून शुक्रवार को डाला जाएगा। इस दौरान शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। पुलिस फोर्स अलर्ट पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर लगभग 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें पंजाब आर्म्ड पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। अमृतसर में 62 स्थानों पर नाके स्थापित किए जाएंगे। जिनमें 14 नाके गोल्डन टेंपल के आसपास और रास्तों में होंगे। 20 नाके शहर के भीतर, 10 नाके शहर के बाहरी इलाकों में और 10 नाके शहर में आने-जाने वाले मुख्य मार्गों पर होंगे। 52 नाकों पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। लगभग 40 डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी निगरानी पर रहेंगे।
Click here to
Read more