Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पंजाब LPG टैंकर में ब्लास्ट में अब तक 5 मौतें:30 झुलसे, 35 घर-दुकानें भी जलीं, लोग बोले- ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने हमला किया

    1 day ago

    1

    0

    पंजाब के होशियारपुर में सब्जी से भरी पिकअप की टक्कर से LPG टैंकर में हुए ब्लास्ट में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 की ही पहचान हो पाई है। ब्लास्ट के बाद करीब 200 मीटर के दायरे में आते 25 दुकानों और 10 घरों को नुकसान हुआ है। कई घरों की छतें गिर गई हैं। जिसकी चपेट में आकर 30 लोग अभी भी झुलसे हुए हैं। जिस पिकअप की टैंकर के नोजल से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, हालांकि टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह हाईवे जाम कर मुआवजे की मांग की। जिसके बाद CM भगवंत मान ने मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है। इस घटना के करीब 14 घंटे बाद पुलिस ने जालंधर-होशियारपुर हाईवे को खाली करवाकर ट्रैफिक चालू कराया। घर के अंदर सोती महिला, छत पर सोते बुजुर्ग की मौत इस ब्लास्ट के बाद जिन 5 लोगों की मौत हुई है, उनमें एक बुजुर्ग मेडिकल स्टोर की छत पर सो रहा था। स्टोर में लगी आग से झुलसकर उसकी मौत हो गई। इसी तरह घटनास्थल से करीब 35 मीटर दूरी पर एक घर में सो रही महिला की भी झुलसकर मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद गैस के रिसाव के साथ आग फैली तो लोगों के छतों पर रखा सारा सामान भी जल गया। पुलिस की बैरिकेडिंग भी पूरी तरह से जल गई। धमाका सुन लोग बोले- ऐसा लगा पाकिस्तान ने हमला किया, एयरफोर्स भी आई यह धमाका शुक्रवार की रात करीब 9-10 बजे गांव मंडियाला में हुआ। ब्लास्ट से इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास के दुकान और घरों में रह रहे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। धमाके की आवाज सुनकर लोगों को लगा कि पाकिस्तान ने मिसाइल दाग दी है। घटना का पता चलने पर एयरफोर्स की टीम भी मौके पर आई। SP बोले- केस दर्ज किया, जांच कर रहे होशियारपुर के SP मेजर सिंह ने कहा कि हादसे को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। क्रेन मंगवा कर टैंकर और पिकअप को हाईवे से हटाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पिकअप सीधे LPG टैंकर के नीचे लगी नोजलों से टकराई। इससे गैस रोकने के लिए लगी नोजलें डैमेज हो गईं। इससे गैस का रिसाव हुआ और उसने आग पकड़ ली। हादसे के बाद पिकअप बुरी तरह से जल गई। टैंकर ब्लास्ट पर घायलों ने क्या कहा होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
    Click here to Read more
    Prev Article
    शिमला में कुत्तों के गले में QR कोड लगने शुरू:निगम बोला- रेबीज का पता चलेगा, GPS कॉलर की भी सुविधा
    Next Article
    Did Epstein ever go on a date with Princess Diana? Maxwell says, 'I don't want to speak bad of...'

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment