Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:लालू ने तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाला; यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए चैट-वीडियो रिकवर; 5 राज्यों में मानसून की एंट्री

    2 months ago

    14

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर बिहार से रही, RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। वहीं 8 दिन पहले दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून 5 राज्यों तक पहुंच गया है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला; कहा- बड़े बेटे की हरकत गैरजिम्मेदाराना RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इन परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। तेजप्रताप के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी की है। तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से शनिवार को एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इसमें लिखा गया था कि, 'मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।' कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। फिर तेजप्रताप ने X पर लिखा कि उनका अकाउंट हैक कर लिए गया था। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। इसके बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं। पहली पत्नी की मां बोलीं- हमको पहले से पता था: तेजप्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व CM दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है। फोटो वायरल होने के बाद भास्कर ने ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को फोन किया, जो उनकी पत्नी (ऐश्वर्या की मां) पूनम राय ने रिसीव किया। उन्होंने कहा- हमको ये सब पहले से पता था। सब लोगों को पता है, इसमें छुपा क्या है। आगे नो कमेंट। पढ़ें पूरी खबर... 2. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, जापान को पीछे छोड़ा भारत, जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने इसकी जानकारी दी। IMF की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की नॉमिनल GDP 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो जापान की अनुमानित GDP 4.186 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा है। 2028 तक जर्मनी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचेगा: अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की ही इकोनॉमी भारत से बड़ी है। नीति आयोग के CEO ने ये भी कहा कि अगर हम अपनी योजना और सोच-विचार पर टिके रहे, तो 2.5-3 साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर... 3. यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए चैट और वीडियो मिले, वीडियो पाकिस्तान भेजने का शक पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किया डेटा रिकवर हो गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेजा गया है। ज्योति का 4 दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस इसी डेटा के आधार पर कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। 12 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में: ज्योति से 3 राज्यों की पुलिस पूछताछ कर चुकी है। 12 राज्यों की पुलिस भी उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। ज्योति ने इन राज्यों में जाकर वीडियो शूट किए थे। हरियाणा पुलिस का कहना है कि ज्योति के आतंकियों से सीधे संपर्क नहीं मिले हैं। इतना जरूर है कि वह पाक ऑपरेटिव्स के टच में थी। पढ़ें पूरी खबर... 4. पांच राज्यों में पहुंचा मानसून, महाराष्ट्र में तेज बारिश; जून के पहले हफ्ते में MP में एंट्री संभव केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून की गोवा और महाराष्ट्र में भी एंट्री हो गई है। रविवार से पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में बारिश हो रही है। मानसून जून के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश पहुंच सकता है। आमतौर पर राज्य में मानसून की एंट्री 16 जून के आसपास होती है, पिछले साल 21 जून को मानसून आया था। इस बार नौतपा ज्यादा नहीं तपेगा: 25 मई से नौतपा शुरू हो चुका, जो 2 जून तक रहेगा, लेकिन 15 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि नौतपा की तपिश अधिक महसूस नहीं होगी। इसकी वजह मौसम में आई तब्दीली है। इसकी वजह है अप्रैल से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर और मानसून का समय से पहले पहुंचना। नौतपा के दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है, जिस वजह से गर्मी ज्यादा रहती है। पढ़ें पूरी खबर... 5. ताजमहल कैंपस में एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा; रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला डेलिगेशन फ्रांस पहुंचा ताजमहल की सुरक्षा के लिए मॉडर्न एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे किसी भी हवाई खतरे से निपटा जा सकेगा। फिलहाल ताजमहल की सुरक्षा CISF और यूपी पुलिस के जिम्मे है। उधर, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला डेलिगेशन फ्रांस पहुंच चुका है। ये डेलिगेशन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की सच्चाई बताएगा। शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलिगेशन फिलहाल न्यूयॉर्क में है। 7 डेलिगेशन ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए भारत से सभी 7 डेलिगेशन रवाना हो चुके हैं। इनमें से 6 डेलिगेशन अपने-अपने निर्धारित देश पहुंच गए हैं। दो डेलिगेशन 21 मई को, एक 22 मई को, 3 24 मई को और एक डेलिगेशन 25 मई को विदेश रवाना हुआ था। पढ़ें पूरी खबर... 6. अमेरिकी रिपोर्ट- पाकिस्तान अपना परमाणु जखीरा मॉडर्न बना रहा, चीन उसे वेपन सप्लाई कर रहा अमेरिका की डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान, अपने अस्तित्व के लिए भारत को एक खतरे के तौर पर देखता है। इस वजह से वह अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाने और सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से आर्थिक और सैन्य समर्थन ले रहा है। वहीं, भारत असली खतरा चीन को मानता है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक सुरक्षा चुनौती मानता है। चीन-भारत विवाद अभी खत्म नहीं हुआ: रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत-चीन सीमा पर विवाद अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हालांकि 2020 की झड़पों के बाद तनाव थोड़ा कम हुआ है। भारत, चीन के प्रभाव को कम करने के लिए हिंद महासागर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। भारत अपनी सैन्य तैयारियों (जैसे LAC पर सैन्य तैनाती, नौसेना विस्तार) और गठबंधन (QUAD, अमेरिका) के जरिए चीन का मुकाबला कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... पैराग्लाइडर ने हिमाचल में 200 किमी की उड़ान भरी न्यूजीलैंड के पैरा ग्लाइडर बेंजामिन केलेट ने हिमाचल प्रदेश में 200 किमी की उड़ान भरी। बेंजामिन ने बीर बिलिंग से पैराग्लाइडिंग शुरू की और 6.5 घंटे में लौट आए। उड़ान के दौरान वे लगातार बताते रहे कि उन्होंने कितनी दूरी तय कर ली है। एक पॉइंट पर वह धर्मशाला शहर को भी दिखाते हैं। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज वृष राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को पसंदीदा जगह ट्रांसफर मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    वायुसेना अमेरिका-इजराइल से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रही:स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार; एक-दो महीने में रूस से S-400 की नई मिसाइलें मिलेंगी
    Next Article
    मोदी 2 दिन गुजरात में, आज तीन रोड शो निकालेंगे:रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन और रैली भी करेंगे; मोदी 6 दिन में 6 राज्य जाएंगे

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment