Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    वायुसेना अमेरिका-इजराइल से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रही:स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार; एक-दो महीने में रूस से S-400 की नई मिसाइलें मिलेंगी

    2 months ago

    15

    0

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम करने वाली भारतीय वायुसेना अब नए सुरक्षा मिशन में जुट गई है। वायुसेना एयर डिफेंस सिस्टम को अमेरिकी गोल्डन डोम और इजराइल के आयरन डोम से भी बेहतर बनाने जा रही है। इंडियन एयरफोर्स के पास अभी दोनों डोम जैसा ही एयर डिफेंस सिस्टम है, लेकिन वह चीन और पाकिस्तान से होने वाले हवाई हमलों को नाकाम करने के मकसद से तैयार किया गया है। वायुसेना अब देशभर को रक्षा देने के लिए सबसे मॉडर्न और स्मार्ट एयर डिफेंस सिस्टम बनाने पर फोकस कर रही है। ऐसे ड्रोन पर भी काम हो रहा है, जिन्हें दुश्मन के इलाकों के आसपास हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया जा सकेगा। एयरफोर्स के डिजाइन ब्यूरो ने ऐसे कई एरियल सिस्टम्स का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इधर, ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने में खर्च हुई S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलों की भरपाई रूस जल्द ही करेगा। इसके अलावा, एक और S-400 सिस्टम एक-दो माह में रूस से मिल जाएगा। इसकी एक अन्य स्क्वॉड्रन की सप्लाई 2026 में होगी। एक स्क्वॉड्रन में 256 मिसाइलें होती हैं। नए ड्रोन की 9 खासियतें: दुश्मन को चकमा देने, हेलिकॉप्टर से लॉन्च होने वाले हथियार नए एयर डिफेंस सिस्टम्स एक साथ 200 दुश्मन ड्रोन को डिटेक्ट करेगा वायुसेना का नया डिफेंस सिस्टम्स नॉन-रोटेटिंग AESA राडार होगा। यह एक साथ 200 दुश्मन ड्रोन को डिटेक्ट करने को 360 डिग्री कवर वाला स्थिर राडार होगा। वहीं, एयर-माइन सेंसर सिस्टम से 2 हजार मीटर ऊपर एक किमी परिधि में ड्रोन्स को वायुमंडलीय डिस्टरबेंस से डिटेक्ट कर लेगा।इसके अलावा एयरफोर्स स्टेल्थ कॉम्बैट ड्रोन, मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस यूएवी और स्मार्ट लॉइटरिंग म्यूनिशन्स पर भी काम कर रही है। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान के हमले से बचाता है चार परतों वाला सिस्टम, जानिए भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कैसे करता है काम 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक की। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है, लेकिन टारगेट तक पहुंचने से पहले ही ज्यादातर नष्ट हो जा रहे हैं।आखिर कैसे होती है भारत के आसमान की सुरक्षा, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    US arrests man accused of firebomb plot against Embassy in Israel
    Next Article
    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:लालू ने तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाला; यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए चैट-वीडियो रिकवर; 5 राज्यों में मानसून की एंट्री

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment