पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट, घर-दुकानें जलीं:4 लोगों की मौत, 23 लोग झुलसे; होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे बंद
1 day ago

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात सब्जी से भरी पिकअप (छोटा ट्रॉला) के टक्कर मारने से LPG टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। गैस के रिसाव से आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए। SDM गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 23 लोग झुलसे हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं SP मेजर सिंह ने कहा कि हादसा रात 11:15 बजे मंडियाला गांव के नजदीक हुआ। FIR दर्ज कर ली है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल रास्ता क्लियर करवाया जा रहा है। हादसे के बाद से ही होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे बंद है। वहीं, मुआवजे और मामले की जांच को लेकर लोगों ने धरना दिया। SDM के आश्वासन पर लोगों ने धरना खत्म किया। हादसे से जुड़ी तस्वीरें... नोजल में टक्कर लगने से लीक हुई गैस ने पकड़ी आग
पिकअप सीधे एलपीजी टैंकर के नीचे लगी नोजलों से टकराई। इससे गैस रोकने के लिए लगी नोजलें डैमेज हो गईं। इससे गैस का रिसाव हुआ और उसने आग पकड़ ली। हादसे के बाद पिकअप बुरी तरह से जल गई। टैंकर ब्लास्ट पर घायलों की 2 बातें.... होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM दूर तक दिखाई दीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more