पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट:कई घर-दुकानें जलीं, 2 लोगों की की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे; होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद
4 hours ago

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव में हुआ। यहां किसी मिनी ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर पलट गया और आग लग गई। गैस फैलने की वजह से आग गांव में घरों तक पहुंच गई। यहां 15 दुकानें और 4 घरों में आग लग गई। हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए, जबकि 30 से ज्यादा झुलस गए। घायलों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी और मंत्री रवजोत सिंह मौके पर पहुंचे। जालंधर और होशियारपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। एहतियात के तौर पर होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। DC आशिका जैन ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हादसे के कारणों और नुकसान का आकलन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद किया जाएगा। वहीं होशियारपुर अस्पताल के सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि 2 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि 18 से 20 घायलों को भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे पांच से छह मरीजों को अन्य मेडिकल संस्थान में रेफर किया गया है। हादसे से जुड़ी तस्वीरें...
Click here to
Read more