पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा के लांसनायक शहीद:पत्नी 7 महीने की प्रेग्नेंट; 2014 से सेना में थे, दो छोटे भाई भी अग्निवीर
2 months ago

भारत की पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए हरियाणा के पलवल के लांसनायक काे गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। पलवल जिले में स्थित पैतृक गांव गुलाबद में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पिता दयाचंद ने शहीद लांसनायक बेटे दिनेश को मुखाग्नि दी। इससे पहले दोपहर 2 बजे उनकी पार्थिव देह दिल्ली से पलवल पहुंची। जहां अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग जुटे। पिता दयाचंद ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांसनायक के पद पर प्रमोशन हुई थी। शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि हमारा एक बेटा शहीद हुआ है। भारत माता के लिए मेरे 2 बेटे और सेना में हैं। शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी सीमा इस वक्त 7 महीने की गर्भवती हैं। शहीद लांसनायक की अंतिम विदाई से जुड़ी 3 PHOTOS... कैसे शहीद हुए लांसनायक दिनेश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एयर स्ट्राइक की। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढ़ेर हुए। इसके अगले ही दिन बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारी गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान को जवाब देने के लिए लांसनायक दिनेश ने 4 साथियों के साथ मोर्चा संभाला। इसी दौरान 4 साथियों समेत उन्हें भी गोली लग गई। सभी घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दिनेश को डॉक्टरों ने शहीद घोषित कर दिया था। 5 भाइयों में सबसे बड़े थे दिनेश
दिनेश अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और एक भाई विष्णु खेती में पिता का साथ देता है। शहीद दिनेश के पिता ने कहा कि सेना में भर्ती 2 और बेटों में एक ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी, लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लड़के की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।" शहीद लांसनायक की अंतिम विदाई से जुड़े पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें...
Click here to
Read more