पुलिस का दावा- ज्योति ने कश्मीर डैम के वीडियो बनाए:यूट्यूबर को गिरफ्तारी की भनक लग गई थी, डेटा डिलीट किया; हिसार कोर्ट में आज पेशी
1 day ago

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज सोमवार को कोर्ट में फिजिकल पेशी होगी। इसमें ज्योति को कोर्ट में चार्जशीट की कॉपी सौंपी जा सकती है। हिसार पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में ज्योति के केस की 2500 पन्नों की चार्जशीट सौंपी थी। जिसमें पुलिस ने जांच के आधार पर जासूसी के सबूत होने के दावे किए हैं। हालांकि ये कॉपी अभी तक किसी को नहीं मिली, इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि जांच से जुड़े पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर कई अहम बातें सामने आई हैं। इसमें ये भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अधिकारियों व एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाक एजेंटों को शेयर भी किया। ज्योति ने कश्मीर में डैम के वीडियो शूट किए थे। यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। हालांकि ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के वीडियो से पाकिस्तानी एजेंट्स ने कश्मीर में बन रहे डैम की लोकेशन हासिल की थी। ज्योति कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ट्रैवल करती थी। पुलिस का दावा है कि यह टूर वह ISI एजेंटों के कहने पर करती थी। इस बीच, ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि आरोप पत्र गुरुवार दोपहर को दाखिल किया गया था। ज्योति सोमवार को अदालत में पेश होंगी, जहां उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति सौंपी जा सकती है। पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर ये अहम खुलासे हुए... --------------------- ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... यूट्यूबर ज्योति के पिता की PM को चिट्ठी:लिखा- कोरे कागज पर साइन करा पुलिस ने खुद बयान लिखे; FIR से बेटी की जिंदगी बर्बाद की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल अशीम घोष को चिट्ठी लिखी है। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more