पानीपत की 2 लड़कियां आपस में शादी करने भागीं:भगाने वाली सहेली के एकतरफा प्रेमी ने पंचकूला में गला रेता तो प्लानिंग फेल हुई
2 months ago

हरियाणा के पानीपत की रहने वाली 2 नाबालिग लड़कियां (उम्र 15 और 16 साल) आपस में शादी करने के लिए घर से भागीं तो उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। ये लड़कियां जिस युवती की मदद से भागी थीं, उसका इनके ही साथ गए एक युवक ने पंचकूला में रात को सोते समय चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद वह मौके से भाग गया। इसके बाद नाबालिगों ने उस युवती को अस्पताल पहुंचाया। वहां से चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया। मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक उस युवती पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ रहे। जबकि, युवती ऐसा नहीं चाहती थी। युवती का कहना था कि वह शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। इस युवती ने पंचकूला पुलिस को इस मामले की शिकायत भी दी थी, लेकिन उसमें दोनों नाबालिग लड़कियों को घर से आपस में शादी के लिए भगाने की बात नहीं बताई थी। यह बात उसने तब बताई, जब अस्पताल से आने के बाद उसकी काउंसिलिंग की गई। अब पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला... युवती ने पुलिस को ये अधूरी जानकारी दी... काउंसिलिंग में युवती ने अलग राज खोले...
Click here to
Read more