पानीपत में कुत्ते की मौत पर ट्विस्ट:दुकानदार बोला- दूसरा कुत्ता मरा, पहले कहा था- मुझे काटने से इसकी मौत हुई
1 day ago

हरियाणा के पानीपत में एक आवारा कुत्ते की मौत में ट्विस्ट आ गया है। पहले दुकानदार ने दावा किया था कि कुत्ते ने उसे काटा और फिर मर गया, लेकिन अब कह रहा है कि मौत दूसरे कुत्ते की हुई थी। दुकानदार ने कहा था कि कुत्ते ने उसे काट लिया था। इसके बाद कुत्ता वहां से भागा और दूसरी दुकान के सामने लेट गया। इसके बाद वह उठा नहीं। इससे वह घबरा गया। उसने फौरन अस्पताल में जाकर जांच करवाई और टीका लगवाया। हालांकि, इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने कहा था कि यह सुनकर हैरानी हुई, लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं। उन्होंने संभावना जताई थी कि कुत्ता रेबीज से पीड़ित रहा होगा, इसलिए वह मर गया होगा। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरी घटना... पहली बार सुनने में आया केस
जनसेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी का कहना है कि शहर में कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों के काटने के बहुत से केस आ रहे है। परंतु ये केस हमने भी पहली बार सुना कि युवक को काटने पर कुत्ते की मौत हो गई। युवक को डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन लगा दिया गया है। CMO बोले- कुत्ते की जांच होनी चाहिए
इस मामले में सिविल अस्पताल के CMO विजय मलिक ने कहा कि मृत कुत्ते की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा- जिस कुत्ते को रैबीज होती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 10 दिन तक ही जीवित रहता है। दुकानदार की वजह से कुत्ते की मौत होने की बात भरोसेमंद नहीं है।
Click here to
Read more