पटना में PM का रोड शो आज,5 बजे शुरू होगा:एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, बिहटा हवाई अड्डे का भी होगा शिलान्यास
2 months ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे गुरुवार शाम करीब 4 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत BJP के तमाम बड़े नेता और सांसद मौजूद रहेंगे। इसके बाद PM मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान करीब 3000 जवान तैनात रहेंगे। रोड शो में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित BJP दफ्तर पहुंचेंगे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 30 मई को रोहतास में जनसभा करेंगे। पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले वे 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचे थे। यहां से उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा मैसेज दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PM बिहार आ रहे हैं। रोड शो के दौरान 3 हजार जवानों की होगी तैनाती PM मोदी का रोड शो 45 मिनट का होगा, जो एयरपोर्ट से BJP दफ्तर तक होगा। इस दौरान शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ-साथ करीब 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रोड-शो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर स्नाइपर की तैनाती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर से पटना में रोड शो वाली जगहों के अलावा रोहतास में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। निर्देश दिया गया है कि PM के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की काेराेना जांच होगी। ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी 29 मई को पटना में PM मोदी के रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में शाम 4 से रात 8 बजे तक बदलाव किया गया है। बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा 30 मई को सुबह 9 बजे से 10.10 बजे तक एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे। फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पटना पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। 30 मई को 50 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन PM मोदी शुक्रवार (30 मई) को रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 16 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 29,000 करोड़ की लागत से बनने वाला नवीनगर पावर प्लांट, पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता-रांची एक्सप्रेस-वे और गंगा ब्रिज बक्सर परियोजना शामिल हैं। 29 और 30 मई को PM मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 20 जून को फिर आएंगे PM BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया, '29 मई को इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य को 50 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।' बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 20 जून के आसपास फिर से बिहार आएंगे और नई योजनाओं की सौगात देंगे। ------------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का देखिए लुक, VIDEO:सिंगापुर की कंपनी ने तैयार किया आर्किटेक्चर: 26 साल बाद शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट 1973 में एक छोटी सी हवाई पट्टी से शुरू हुए पटना के 'जय प्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट' अब वर्ल्ड क्लास का हो चुका है। मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट से सालभर में करीब 25 लाख यात्री आवाजाही करते हैं। नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। नए एयरपोर्ट को 3 जून से आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का यहां देखे वीडियो पटना से बड़ा होगा बिहटा एयरपोर्ट, 3 हजार पैसेंजर्स के ठहरने की व्यवस्था, बोइंग जैसे विमान उतरेंगे, बिहटा एयरपोर्ट की खासियत जानिए एयरपोर्ट के लिए 126 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है, जिसमें 108 एकड़ एयरपोर्ट अथॉरिटी को रनवे और टर्मिनल भवन के लिए दिया जाएगा। बाकी के 18 एकड़ जमीन का उपयोग स्टेट हैंगर आदि के लिए राज्य सरकार करेगी। टर्मिनल का निर्माण कार्य अप्रैल 2027 तक पूरा करने का टारगेट तय किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more