PM मोदी 12वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराएंगे:पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में अग्निवीर; 50 सफाईकर्मी और 85 सरपंच स्पेशल गेस्ट
3 hours ago

देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। पीएम मोदी सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम लाल किला जाएंगे। जहां उन्हें तीनों सेनाओं के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। फिर पीएम देश को संबोधित करेंगे। PM अपने संबोधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भारत का विजन देंगे। साथ ही, पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा। इस बार की थीम 'नया भारत' है। इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी है। लाल किले पर 50 सफाईकर्मी और 85 सरपंच स्पेशल गेस्ट
दिल्ली के 50 सफाईकर्मी इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट होंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) के हर जोन से 5 सफाईकर्मी चुने गए, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। ये सभी अपने जीवनसाथी के साथ रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पर 15 अगस्त को लाल किले में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को ग्रामीण परिवर्तन में उनके योगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, 4 PHOTOS... गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे। दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान एडिशनल DCP रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे। वहीं 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी। PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। 1 अगस्त की X पोस्ट में पीएम ने लिखा- जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं, इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 के भाषण में आप किन विषयों या विचारों को शामिल होते देखना चाहते हैं? MyGov और नमो ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें। 2024 में पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण दिया स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी। पीएम मोदी ने चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी। पंडित नेहरू सबसे ज्यादा 17 बार तिरंगा फहराया 2024 स्वतंत्रता दिवस पर मोदी की 3 बड़ी बातें... स्वतंत्रता दिवस 2024 का कार्यक्रम 3 घंटे से ज्यादा चला था। बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया था। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई थी। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। पीएम मोदी ने 103 मिनट का भाषण दिया। था। इसमें उन्होंने 3 मुख्य बातें कहीं...
Click here to
Read more