Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    राहुल गांधी बोले- संविधान की आत्मा पर आक्रमण नहीं होने:महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी ने वोट चोरी की, तेजस्वी ने कहा- PM को जवाब देना

    21 hours ago

    1

    0

    SIR सरल शब्दों में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद से गयाजी पहुंचा। रोड शो के बाद देर शाम खालिस पार्क चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव और उसके 4 महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने जादुई तरीके से 1 करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए।' 'INDI गठबंधन का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ, वोट उतने ही रहे। लेकिन जहां नए मतदाता जुड़े, वहां भाजपा को जीत मिली। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों जगह चुनाव में वोट चुराए गए।' राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सोमवार की शाम गया में सभा की। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान लोगों को दिखाया और कहा कि, ये भारत माता का संविधान है। इसमें 3 हजार साल पुरानी आवाज है। जब ये लोग वोट चोरी करते हैं तो संविधान की आत्मा पर आक्रमण करते हैं। इस दौरान माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार को राहुल गांधी ने दी घर की चाबी सौंपी। इस संविधान को कोई नहीं मिटा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि, अगर चुनाव आयोग ने सही काम नहीं किया तो सख्त कार्रवाई होगी। वहीं वहीं तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी को गया में अपने काम का हिसाब देना होगा। बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई इससे पहले गयाजी के डबूर में काफिला लंच के लिए रुका था। खाने की थाली में रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज और पनीर की सब्जी जैसे कई व्यंजन थे, लेकिन राहुल गांधी ने बैंगन की भुजिया और लिट्टी खाई। मिनरल वाटर की जगह घड़े का पानी पिया। गयाजी से मंगवाई गई स्पेशल आइसक्रीम भी उनके लंच का हिस्सा रही। खाने के बाद करीब एक घंटे तक उन्होंने कैंप में आराम किया। गयाजी में राहुल की यात्रा को लेकर युवाओं में क्रेज दिखा। लोग राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए बसों की छत और पेड़ पर चढ़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। युवाओं का कहना है, 'हमलोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने आए हैं। उनसे उम्मीद है। बिहार में वैसे तो बस पेपर लीक हो रहा है।' 'वोटर अधिकार यात्रा' की कुछ तस्वीरें.... औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में की पूजा इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के देव पहुंचे। जहां सूर्य मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की। दंडवत द्वार से राहुल गांधी मंदिर के अंदर गए। गर्भ गृह में पहुंचे, हाथों में फूल लेकर संकल्प किया फिर पूजा की। भगवान के आगे माथा टेका। करीब 5 मिनट बाद गर्भ गृह से बाहर निकले तो ललाट पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। उसके बाद उन्होंने जल चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा भी की। गर्भ गृह के बाहर लगे बड़े से घंटे को बजाया और पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना। इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे, उन्होंने भी पूजा की। मंदिर में पूजा-परिक्रमा करने के बाद राहुल दंडवत द्वार से बाहर निकले और उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया। देव सूर्य मंदिर में पूजा की कुछ तस्वीरें... किसानों से नहीं हुई मुलाकात इससे पहले सुबह करीब 8 बजे राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद के अंबा होते हुए देव के लिए निकला था। राहुल गांधी का काफिला न अंबा चौक पर रुका, न उन्होंने किसानों से मुलाकात की। इसे लेकर कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंबा में राहुल गांधी के समर्थकों में नाराजगी दिखी। बभंडीह रेस्ट हाउस से 2 किलोमीटर की दूरी पर सतबहिनी मंदिर के पास से भी कांग्रेस का काफिला सीधे निकल गया। जबकि पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार मंदिर पर रुकने की बात बताई जा रही थी। कार्यकर्ता माला लेकर इंतजार ही करते रह गए। इधर बाजार के चौक पर सभा होने थी, यहां भी काफिला चंद सेकेंड के लिए भी नहीं रुका। दोनों जगह राहुल के फैंस नाराज हुए और वापस हो गए। वहीं भारतमाला परियोजना के प्रभावित किसानों की टीम राहुल गांधी से मिलने विश्राम स्थल पर पहुंची थी, लेकिन राहुल गांधी उनसे भी नहीं मिले। किसान इंतजार करते रह गए। राहुल की यात्रा का आज का शेड्यूल वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
    Click here to Read more
    Prev Article
    भागवत बोले- संघ में जितने पुरुष उतनी ही महिलाएं हैं:अगर समाज बदलना है तो आधी आबादी को अलग नहीं रख सकते, महिलाओं की भागीदारी जरूरी
    Next Article
    Rare pink diamond heist: How Dubai Police retrieved $25 million stolen gem; arrests 3 in just 8 hours

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment