राहुल गांधी से मिलने वाली रिया से मारपीट:कहा- पुलिस ने घर में घुसकर प्रेग्नेंट महिलाओं को पीटा; पुलिस बोली-अपराधी की लीड मिली थी
2 weeks ago

पैड गर्ल के नाम से मशहूर रिया पासवान ने पटना पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर चुकी रिया ने कहा, 'मंगलवार रात 2 बजे पुलिस घर में घुसी थी। करीब आठ पुलिसकर्मी थे, इनमें एक बिना वर्दी के थे। इनके साथ सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी थी।' रिया ने बताया कि 'पुलिस ने घर में घुसकर हमारे साथ मारपीट की, तोड़ फोड किया। प्रेग्नेंट महिलाओं को मारा। इस दौरान मेरे कपड़े फाड़े गए और मारा गया। घर से मेरे भाई को घसीटकर ले गए।' 'पुलिसकर्मियों ने पड़ोसियों को भी धमकाया और कहा कि कोई भी वीडियो बनाएगा तो जेल भेज देंगे, इसलिए किसी ने हमारी मदद नहीं की।' सीसीटीवी लगवाने के लिए डीएम को दिया था आवेदन रिया पासवान ने बताया कि 'मैं समाज सेवा करती हूं। कमला नेहरू नगर में स्लम एरिया में रहती हूं। वहां खुलेआम सूखा नशा चलता है, बच्चा चोरी, बलात्कार की घटनाएं भी होती है। मैं महिलाओं के लिए आवाज उठाती हूं। इस कारण मुझे धमकी भी मिलती है।' 'इसे लेकर मैंने चार दिन पहले एसपी दीक्षा को आवेदन दिया था। सीसीटीवी लगवाने के लिए डीएम को आवेदन भी लिखा था। इससे लोकल थाना नाराज हो गया है, क्योंकि कैमरा लगने पर अब वह पैसा उगाही नहीं कर पाएंगे।' कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा, 'दानापुर की पुलिस कमला नेहरू नगर एक अपहरण के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने कोतवाली पुलिस के साथ गई थी, लेकिन वहां अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस के साथ गाली गलौज और बदसलूकी की गई। दानापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने विरोध करने वाले के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है।' गयाजी में राहुल गांधी से की थी मुलाकात गयाजी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारी शक्ति संवाद के दौरान रिया पासवान ने उनसे मुलाकात की थी। रिया ने उनके सामने खुलकर अपनी सोच साझा की थी। रिया ने राहुल गांधी के सामने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी शादी नहीं करना चाहती है और राजनीति में आना चाहती है। शादी नहीं करने के पीछे मकसद यही है कि यदि शादी कर लेंगे तो फिर अपने परिवार और अपने बच्चों के बीच सिमट कर रह जाएंगे। यदि शादी नहीं करेंगे तो फिर समाज के लिए काम कर सकेंगे। तीन साल पहले आईएएस से पैड पर पूछा था सवाल 27 सितंबर 2022 की बात है जब महिला विकास निगम (डब्ल्यूडीसी) और UNICEF की ओर से महिला सशक्तिकरण पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसका नाम था सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार। इसमें स्कूल-कॉलेज के बच्चों को बुलाया गया था। रिया इस कार्यक्रम से सुर्खियों में आई थीं। कार्यक्रम में उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन देने की मांग उठाई थी। रिया ने तत्कालीन महिला विकास निगम की एमडी, आईएएस हरजोत कौर बम्हरा से पैड पर सवाल पूछा था और उन्होंने इसपर एक विवादित बयान दे दिया था। आईएएस हरजोत कौर ने कहा था कि आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल जींस और फिर अच्छे जूते मांगने लगोगी। एक दिन कंडोम भी मांगने लगोगी। इस पर रिया ने कहा था कि हम लोग नेताओं को वोट देते हैं। कोई भी जीत कर जाए, लेकिन सरकार सबके लिए काम करती है। लड़कियों को सुविधाएं तो मिलनी चाहिए। इस पर आईएएस ने कहा कि मत दो वोट। बन जाओ पाकिस्तानी। पैसे के लिए वोट देती हो। तब से रिया को लोग ‘पैड गर्ल’ के नाम से जानते हैं। --------------- ये भी पढ़ें... बाल-विवाह के सामने दीवार बनी झुग्गी में रहने वाली रिया:घर में ग्रेजुएशन करने वाली इकलौती, 7 भाई-बहन नाम नहीं लिख पाते रिया पासवान पटना के कमला नेहरू स्लम एरिया में रहती हैं। 8 भाई-बहनों में अकेली जो स्कूल गईं। बाकी के लोग अपना नाम तक लिखना नहीं जानते। पिता कुली थे, हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। तब रिया दसवीं में थीं। घर की हालत पहले ही खराब थी, इसके बाद तो दो जून की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया। इसके बाद भी रिया ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। पूरी खबर पढ़िए
Click here to
Read more