Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    रोहतक सुसाइड केस, परिवार को बहू का कुछ पता नहीं:दिव्या ने करोड़पति देख फ्रेंडशिप-शादी की; ब्रॉयफ्रेंड संग VIDEO सामने आया

    1 month ago

    10

    0

    हरियाणा के रोहतक के मगन उर्फ अजय सुसाइड केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही उसकी पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड दीपक के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पहली यह कि दिव्या ने मगन की जमीन देख उससे फ्रेंडशिप-शादी की। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें मगन की 8 किला जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। दिव्या को इस बात का पता था। वह लगातार इस जमीन को बेचने का दबाव मगन पर बना रही थी। जिस वीडियो को देखकर मगन ने सुसाइड किया, वह अहमदाबाद में दिव्या के मोबाइल से उसके हाथ लगा था। वीडियो से करतूत का पता चलने के बाद जब मगन ने दिव्या को फोन किया तो उसे धमकियां दी गईं। इसी वजह से मगन ने सुसाइड जैसा कदम उठाया। मगन के परिवार वालों का भी यही मानना है कि दिव्या कभी यह रिश्ता रखना ही नहीं चाहती थी। दूसरी बात यह कि दिव्या हिसार के नारनौंद के वार्ड नंबर 11 की रहने वाली है, लेकिन यहां उसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। वह करती क्या है, कहां उसकी शादी हुई, वर्तमान में वह कहां रह रही है? मोहल्ले वाले तो दूर, उसकी मां और भाई को भी इन सवालों के जवाब नहीं पता। वे बस इतना कहते हैं कि कई साल पहले हमने दिव्या की शादी मुंबई में की थी। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं है। दैनिक भास्कर ने दिव्या के बारे में जब उसके मायके और ससुराल में पता किया तो कई और बातें सामने आईं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... शादी से लेकर सुसाइड तक इस तरह घटी घटना... अहमदाबाद में होटल मैनेजर बताती थी रोहतक के डोभ गांव में मृतक मगन के परिवार में गम का माहौल है। जवान बेटे की मौत पर पिता रणबीर सिंह के आंसू थम नहीं रहे। वह बताते हैं कि 2019 में मगन ने दिव्या से लव मैरिज की थी। जब घर आया तो हम इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। मगर, बेटे की जिद के आगे बेबस हो गए और गैर बिरादरी की होने के बावजूद इस रिश्ते को अपना लिया। दिव्या बताती थी कि वह अहमदाबाद के होटल में मैनेजर है, इसलिए उसे बाहर आना जाना पड़ता है। बेटे-बहू की खुशी में ही परिवार की खुशी, इसी बात को लेकर हम ज्यादा नहीं पूछते थे। 20 मार्च को अहमदाबाद जाने की कहकर गई, लौटी नहीं रणबीर सिंह बताते हैं कि दिव्या 20 मार्च, 2025 को नौकरी के सिलसिले में अहमदाबाद जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद उससे 1-2 बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह कभी घर नहीं लौटी। इसके बाद 16 मई को मगन, दिव्या के पास अहमदाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो 29 मई को वापस आया। वहां से लौटने के बाद से ही मगन परेशान रहने लगा था। कई बार उससे पूछा भी, लेकिन मगन कहता था कि सब ठीक है। 18 जून को मगन ने वीडियो भेजे फांसी लगाई रणबीर सिंह के मुताबिक, 18 जून को वह और उनकी पत्नी घर पर ही थे। सुबह मगन की छोटी बहन कुसुम को जानकारी मिली कि मगन का रोते हुए एक वीडियो मोबाइल में चल रहा है। वह काफी परेशान दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद उन्होंने मगन की तलाश की, तो वह कहीं नहीं मिला। दिन भर उसकी तलाश हुई। रात में उसका शव गांव में ही एक पेड़ से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पिता के मुताबिक, पुलिस से ही उन्हें पता चला कि दिव्या का कहीं ओर चक्कर चल रहा है। मगन के घरवालों ने दिव्या के बारे में क्या-क्या बताया... मगन की वीडियो वाली बातों पर पिता ने क्या कहा... पुलिस की जांच कहां तक पहुंची, 3 पॉइंट में जानिए.. ----------------- दिव्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हिसार की पत्नी ने भेजा था; इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड उसका अश्लील डांस रिकॉर्ड कर रहा हरियाणा के रोहतक में हिसार की रहने वाली पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड से तंग आकर पति मगन उर्फ अजय ने जिस वीडियो के बाद सुसाइड किया, वह अब सामने आया है। इस वीडियो में दिव्या डांस कर रही है और बॉयफ्रेंड उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही दोनों अश्लील हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    जहां कृष्ण खेले, वो कुंज गलियां खत्म होंगी:वृंदावन में बांके बिहारी के लिए बनी थीं; श्रद्धालु बोले-सहूलियत नहीं चाहिए, पार्ट-1
    Next Article
    Middle East crisis: How Trump convinced Iran to accept ceasefire pact with Israel

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment