राजस्थान के सीकर में रेल-ट्रैक पर पानी, जयपुर-आगरा हाइवे डूबा:पटना में कई जगह 3 फीट तक पानी; यूपी के चंदौली में बांध टूटने से बाढ़
17 hours ago

राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। जयपुर, सीकर के कई इलाकों में पानी भर गया है। सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया। उदयपुर में खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग NH 927ए पर सोम नदी का पानी आने से रास्ता बंद है। जबकि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 23 अगस्त से पानी भरा हुआ है। सवाई माधोपुर में बारिश के बाद करीब 50 फीट जमीन धंस गई। बिहार के पटना में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। इससे कुर्जी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, खेतान मार्केट, जेपी गंगा पथ समेत कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। UP में बारिश से चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया। इसका पानी 5 गांवों में घुस गया है। फर्रुखाबाद का भुड़िया भेड़ा गांव गंगा नदी की बाढ़ से टापू बन गया है। इसके चलते लोग नाव से आ-जा रहे हैं। बाढ़-बारिश की तस्वीरें...
देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें... देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more