राजस्थान के दौसा में कंटेनर-पिकअप की टक्कर, 11 की मौत:सभी यूपी के एटा के रहने वाले, खाटूश्याम से लौट रहे थे
17 hours ago

राजस्थान के दौसा में पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत गई। मृतकों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं हैं। सभी उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में हुआ। पिकअप में सवार सभी लोग खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। पिकअप को पीछे से मारी टक्कर पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी है। पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु थे। इनमें 10 की मौत दौसा में हुई है। वहीं, एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ा है। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) हैं। 4 मृतकों की पहचान नहीं हुई है। गंभीर घायलों का जयपुर में इलाज कुछ घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में जबकि गंभीर घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएमएस में भर्ती लोगों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) व एक अन्य है।
हादसे से जुड़ी PHOTOS...
Click here to
Read more