राजस्थान में गुर्जर महापंचायत खत्म, लोगों ने रोकी ट्रेन:भीड़ ने पटरियों को नुकसान पहुंचाया, दिल्ली-मुंबई ट्रैक जाम किया
2 months ago

राजस्थान में गुर्जर महापंचायत खत्म होने के बाद समाज के लोगों ने पीलूपुरा (भरतपुर) में ट्रेन रोक दी। भीड़ पटरियों पर पहुंची और कोटा-मथुरा पैसेंजर को रोक दिया। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। ट्रैक महापंचायत स्थल से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। पूर्व के आंदोलनों में भी इस ट्रैक को कई बार जाम किया जा चुका है। इससे पहले आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर भरतपुर के बयाना इलाके के कारवारी शहीद स्मारक (पीलूपुरा) पर रविवार को हुई महापंचायत में सरकार की ओर से मांगों को लेकर ड्राफ्ट भेजा था। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने लोगों को वह पढ़कर सुनाया। समाज की सहमति के बाद महापंचायत को समाप्त कर दिया। इससे पहले गुर्जर समाज की ओर से सरकार को आज (रविवार) दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया गया था। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था- कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि हम सरकार के खिलाफ ही रहेंगे और बोलेंगे। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब सरकार बिना किसी महापंचायत और आंदोलन के टेबल पर बात करने के लिए तैयार है तो महापंचायत क्यों? ट्रैफिक को डायवर्ट किया था
महापंचायत के चलते बयाना (भरतपुर) से हिंडौन सिटी (करौली) जाने के लिए बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर पीलूपुरा न जाकर कलसाड़ा होते हुए करौली और महवा (दौसा) की ओर ट्रैफिक निकाला गया था। करौली से भरतपुर जाने के लिए बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे से न जाकर हिंडौन-कलसाड़ा-भुसावर होते हुए भरतपुर की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। PHOTOS में देखिए धरनास्थल... क्या गुर्जर आज से रोकेंगे रेल? महापंचायत में होगा फैसला:क्या नया राजनीतिक समीकरण बनेगा; उग्र आंदोलन के संकेत, सरकार सतर्क महापंचायत की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
Click here to
Read more