राजस्थान में कल होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित:बाद में घोषित होगी नई तारीख; केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार का आदेश
2 months ago

ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान में 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार ने मॉक ड्रिल स्थगित की है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा। इससे पहले केंद्र ने हवाई हमले के दौरान सुरक्षा उपायों और इमरजेंसी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए थे। इसके बाद गृह विभाग ने सभी 41 जिलों को मॉकड्रिल के निर्देश दिए। इन निर्देशों के अनुसार एक जिले में एक ही लोकेशन पर मॉक ड्रिल होनी थी। सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी थी। बताया गया था कि 7 मई की मॉक ड्रिल में खामियां रह गई थी, इसलिए नए सिरे से मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था। सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से वीसी के जरिए चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीसी के जरिए सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की। केंद्र सरकार के मॉक ड्रिल के निर्देशों के बाद सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा को अहम माना जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बना हुआ है तनाव
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज क्या है... 7 मई को हुई थी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की एक्सरसाइज
जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर समेत कई शहरों में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई थी। आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया था। इसके बाद रात को ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई थी। इस दौरान शहरों में 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया था। ब्लैकआउट के दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखी थी। (पढ़ें पूरी खबर) 7 मई को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के दौरान की तस्वीरें... क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। हालांकि, इसके बाद से पाकिस्तान लगातार उकसावे वाले बयान दे रहा है।
Click here to
Read more