रेणुकास्वामी मर्डर केस- एक्टर दर्शन की जमानत रद्द:सुप्रीम कोर्ट बोला- लोकप्रियता चाहे जितनी हो, कानून से बड़ा कोई नहीं; आरोपी सरेंडर करें
2 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एक्टर दर्शन और बाकी लोगों को दी गई जमानत रद्द कर दी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उसमें कई खामियां हैं। सुनवाई के दौरान जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि यह फैसला यह संदेश देता है कि आरोपी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह कानून से ऊपर नहीं है। कोर्ट ने अधिकारियों को एक्टर दर्शन और बाकी आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया और राज्य सरकार को जेल में आरोपियों को विशेष सुविधा प्रदान करने को लेकर भी आगाह किया। कानून का शासन हर वक्त बना रहे, यह समय की मांग- जस्टिस पारदीवाला सुनवाई के दौरान जस्टिस पारदीवाला ने कहा, "फैसले में एक कड़ा संदेश है कि न्याय देने वाले सिस्टम को हर लेवल पर, हर कीमत पर कानून का शासन सुनिश्चित करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर या नीचे नहीं है। न ही हम किसी की अनुमति मांगते हैं जब हम उसका पालन करते हैं। समय की मांग है कि हर समय कानून का शासन बना रहे।"
Click here to
Read more