Search…

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सेना के ट्रक में आग, हाइटेंशन लाइन से जला:उज्जैन में मालगाड़ी में लोड था ट्रक; जोधपुर जा रहा था सामान

    19 hours ago

    उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में आग लग गई। मालगाड़ी से अचानक धुआं उठता देख फौरन उज्जैन स्टेशन पर रोकी गई। बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियों को कवर करने के लिए डाला गया कपड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे आग लग गई। आरपीएफ और रेलवे की टीम को फौरन हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे की टीमों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। फिलहाल मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए... धुआं उठता देख उज्जैन स्टेशन को अलर्ट किया जानकारी के मुताबिक, आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी। इसमें सेना के जवान और आर्मी के करीब एक दर्जन लोडेड ट्रकों में सामान ले जाया जा रहा था। मालगाड़ी रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उज्जैन यार्ड के पास पहुंची थी। यहां सेना के जवानों ने धुआं उठता देख उज्जैन स्टेशन प्रबंधन को अलर्ट किया। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रक पर ढके कपड़े में आग लग गई, जो धीरे-धीरे ट्रक तक जा पहुंची। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आरपीएफ टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि भोपाल से जोधपुर जा रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में संभावित टेक्निकल त्रुटि के कारण आग लगी थी। आग से 2 नंबर लाइन की ओएसी टूट गई। हालांकि जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। प्लेटफॉर्म पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं खड़ी थी- PRO रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि उज्जैन रेलवे यार्ड में ऊपरी विद्युत लाइन से टकराने पर मालगाड़ी पर कवर कपड़े में आग लगी। धुआं उठता देख तुरंत सूचना दी गई और आग पर काबू पा लिया गया। मालगाड़ी की ऊंचाई कम करने के बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया है। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं खड़ी थी। मालगाड़ी में सेना की फोर-व्हीलर गाड़ियां और अन्य सामान लदा हुआ था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    गरबा प्रैक्टिस के बीच से महिला का अपहरण, VIDEO:मंदसौर में 2 महिलाओं समेत 6 लोग घसीटते ले गए, नाकाबंदी में पकड़ाए; लिवइन में रह रही थी महिला
    Next Article
    ‘Need to fight false propaganda’: Netanyahu vows to oppose UN recognition of Palestinian state; warns it could threaten Israel’s survival

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment