Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सोनम के मां-भाई से शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ की:बड़ा खुलासा- सोनम ने एक नंबर पर 119 बार बात की; राज की दादी की मौत

    1 month ago

    10

    0

    ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सोनम दो मोबाइल नंबरों का उपयोग करती थी। कॉल डिटेल के मुताबिक, एक नंबर पर उसकी मार्च माह के 25 दिन में 119 बार बातचीत हुई है। कई बार लंबी बातचीत भी की गई है। हालांकि, शिलॉन्ग पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इधर, पुलिस की एक टीम बुधवार दोपहर करीब 1.34 बजे इंदौर में सोनम के घर पहुंची। तीन पुलिस अधिकारियों ने उसकी मां और भाई गोविंद से पूछताछ की। टीम सोनम के घर से निकल चुकी है। यही पुलिस अधिकारी कल राजा रघुवंशी के घर भी गए थे। सोनम के भाई गोविंद से ये पूछने पर कि पुलिस ने क्या बात की, उसने कहा- सोनम के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। सूटकेस में रखा उसका सामान भी खोलकर देखा गया।। केस में नया नाम (संजय वर्मा) सामने आने के सवाल पर गोविंद ने कहा- इसका मुझे आइडिया नहीं है। उधर, यूपी के फतेहपुर जिले में राजा हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की दादी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवार के मुताबिक अंतिम समय तक वह अपने पोते राज को बेकसूर बताती रही। देखिए, 4 तस्वीरें... इंदौर के रेस्टोरेंट में रची हत्या की साजिश पुलिस का मानना है कि सोनम ने शादी से करीब एक महीने पहले ही राजा को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरोपी सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। निमोनकर ने बताया कि सोनम, राज और विशाल अप्रैल में उनके रेस्टोरेंट में एक-दो बार आए थे। उनकी क्या बातचीत हुई, यह उन्हें नहीं पता। तारीख भी याद नहीं है। रेस्टोरेंट के CCTV में वे रिकॉर्डिंग 10 दिन से ज्यादा नहीं रखते। सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी। शादी 11 मई को हुई थी। शादी के लगभग 15 दिन पहले ही राज और सोनम ने मिलकर ये तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाकर वे फिर शादी कर लेंगे। सोनम जिस फ्लैट में रुकी, वहां तलाशी लेने पहुंची मेघालय पुलिस राजा हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय की SIT मंगलवार को इंदौर आई। यहां वे देवास नाका स्थित उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि आज फ्लैट की तलाशी ली गई है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि सर्चिंग के दौरान बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था। लेकिन उन्हें फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया। मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच के करीब 6 सदस्य जांच में शामिल थे। सभी ने फ्लैट की सर्चिंग की। इस दौरान वहां से कुछ बरामद हुआ या नहीं, हमें नहीं बताया है। राजा के घर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस, पूछताछ की राजा के भाई विपिन ने बताया की शिलॉन्ग पुलिस उनके घर आई थी। सामान्य पूछताछ की है। उस दौरान मैं, मेरा भाई सचिन और मां साथ ही बैठे थे। पुलिस ने सोनम-राजा की शादी के बारे में पूछताछ की। वो शादी के बाद यहां चार दिन रुकी थी, उस समय का व्यवहार कैसा था। शिलॉन्ग SP बोले- हमले के वक्त राजा के सामने थी इससे पहले मंगलवार सुबह शिलॉन्ग पुलिस राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पूर्वी खासी हिल्स SP विवेक स्येम ने बताया, सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया था। इशारा मिलते ही विशाल उर्फ ​​विक्की ने दोनों हाथों से वार कर दिया। राजा के सिर से खून बहने लगा। SP ने बताया- घटना के वक्त सोनम सामने थी, राजा उसके पीछे था। विशाल राजा की दाईं तरफ था और आकाश उसके पीछे बाईं तरफ था। आनंद भी राजा की बाईं तरफ था। इसी समय विशाल ने राजा के सिर पर वार किया। राजा को मारा गया और खून निकलने लगा, तो सोनम वहां से दूर चली गई और कहा- फिनिश द जॉब... ये सुनते ही आनंद और आकाश ने वार किए। तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया। रीक्रिएशन के समय फोरेंसिक डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं। पहला वार विशाल ने, तीसरा आकाश ने किया पूर्वी खासी हिल्स SP ने बताया कि राजा के सिर पर तीन वार किए गए। पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया। हालांकि, आकाश का वार बहुत तेज नहीं थी। राजा की मौत तो शुरू के दो वार में ही हो चुकी थी। हत्या में प्रयुक्त एक और चाकू अभी बरामद किया जाना है। SP ने कहा- आरोपियों ने फिर से बताया कि उन्होंने चाकू कैसे फेंका। SDRF दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है। 2 जून को शिलॉन्ग में राजा का शव मिला था सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में एक होम स्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई साडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। सोनम के अलावा राजा मर्डर केस के ये आरोपी अब जानिए राजा मर्डर केस की टाइमलाइन यूपी: राज कुशवाहा की दादी की मौत, पोते को बेकसूर बताती रही आरोपी राज कुशवाह की दादी का निधन हो गया है। राज के परिजन का कहना है कि उसे फर्जी तरीके से फंसाया गया है। इसी के सदमें में उसकी दादी को हार्टअटैक आ गया। उनकी मौत हो गई। राज की दादी मरते दम तक यही कहती रही कि उसका नाती बेकसूर है। उसको फंसाया गया है। राज का घर फतेहपुर जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में है। राज पिछले 15 सालों से इंदौर में रह रहा था। पिता का नाम राम नजर कुशवाह है। उसकी तीन बहनें काजल, सोहनी और प्रिया हैं। दादा दरबारी सिंह ने बताया कि उनके दूसरे बेटे भूपेंद्र सिंह नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। सबसे छोटा बेटा नरेंद्र गांव में खेती करता है। कुछ दिन पहले उन्हें पता चला कि राज का सोनम रघुवंशी से प्रेम प्रसंग था। दादा ने कहा- पोते के गम में आया हार्ट अटैक दादा दरबारी सिंह ने बताया- अभी कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि मेरे पोते राज का इंदौर की लड़की सोनम रघुवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हो गई थी। इसके बाद पता चला कि सोनम के साथ मिलकर राज ने उसके पति की हत्या कर दी है। अब पढ़िए 6 दिन पहले राज की दादी ने क्या बताया था 6 दिन पहले दैनिक भास्कर ने राज की दादी राम लल्ली सिंह से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा पोता बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। वे बड़े लोग हैं, कुछ भी कर सकते हैं। मेरा पोता बहुत अच्छा है, अच्छे से बात-व्यवहार करता है। 15 साल पहले राज के पिता आर्थिक तंगी के कारण इंदौर चले गए थे। वहां उन्होंने फल की दुकान शुरू की। परिवार की स्थिति सुधरने के बाद करीब 10 साल पहले राज अपनी मां और दो बहनों के साथ इंदौर चला गया था। पढ़ें पूरी खबर... राजा मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी:ससुराल में दो दिन रही, घूमने की प्लानिंग की; घरवालों को नहीं बताया कहां जा रहे लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर:आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे गुवाहाटी में ही करने वाले थे राजा की हत्या:प्लान फेल हुआ तो शिलॉन्ग को चुना, सोनम के पास तैयार थी नई स्क्रिप्ट राजा मर्डर- सोनम बोली- मर्डर प्लान राज ने बनाया:राज की दलील- सोनम ही मास्टरमाइंड; एकसाथ पूछताछ में सच सामने आएगा शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे:सोनम ने बनाया सुबह 5.30 बजे होटल छोड़ने का प्लान, किलर्स को लोकेशन भेजकर बुलाया खून से सनी जैकेट सोनम की नहीं थी:आकाश राजपूत ने पहनी थी; राजा के सिर पर वार करते ही खून की तेज धार पड़ी सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर:चीखकर कहा- मार दो इसे; हत्या के बाद अकेले गुवाहाटी, फिर यूपी पहुंची 3 झूठ बोलकर शक के घेरे में आई सोनम:पति की हत्या के बाद सास से बोली- मेरा उपवास, हकीकत- होटल में भरपेट खाना खाय
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजा रघुवंशी हत्याकांड; मास्टरमाइंड राज कुशवाह की दादी की मौत:पोते को बेकसूर बताती रहीं, परिजन बोले- सदमे में हार्टअटैक आया
    Next Article
    भास्कर अपडेट्स:CM फडणवीस बोले- भाषाओं को लेकर विवाद गैरजरूरी; स्टूडेंट के लिए हिंदी सीखने की अनिवार्यता को नए आदेश में हटा दिया है

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment