Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सिरसा के होटल में कपल की लाश मिली:युवक दुकानदार और युवती BA सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी; मरने वाली के पिता हरियाणा पुलिस में

    3 days ago

    3

    0

    हरियाणा में सिरसा के एक होटल में कपल ने सुसाइड कर लिया। युवक कमरे के अंदर पंखे पर लटका मिला, जबकि युवती की लाश बेड पर पड़ी थी। उसने जहर निगला था। सुसाइड का खुलासा तब हुआ, जब युवती के परिजन उसे ढूंढते हुए होटल पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों मृत मिले। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर होटल का कमरा सील कर दिया। पुलिस के मुताबिक मरने वाली युवती डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में बीएड सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह कॉलेज जाने की कहकर ही घर से निकली थी। वह अपनी 3 बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और फतेहाबाद के भट्‌टू थाने में तैनात हैं। वहीं, युवक किराने की दुकान चलाता था, वह किसी को बिना बताए ही घर से आया था। दोनों कल (11 अगस्त) से होटल में ठहरे थे। होटल मैनेजर की घटना पर 4 बातें... सरपंच ने कहा- युवती की बॉडी अकड़ चुकी थी, स्टूल भी टेढ़ा मिला मौजूखेड़ा गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया- सुसाइड करने वाला लड़का हमारे गांव का था इसलिए घटना की सूचना मिलते ही मैं भी उसके परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया। कमरे के अंदर बेड पर लड़की का शव पड़ा था। उसकी बॉडी पूरी तरह अकड़ चुकी थी।उसने लोअर और टी-शर्ट पहनी थी। युवक की बॉडी पंखे से लटक रही थी। उसने लाल रंग के किसी कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। बेड पर एक स्टूल भी टेढ़ा पड़ा मिला। हो सकता है कि सुरेंद्र ने स्टूल पर चढ़कर ही फांसी लगाई हो। कॉलेज जाने की कहकर घर से निकली थी मंजू पुलिस होटल के उस कमरे को भी खंगाला, जहां कपल की लाशें मिली थीं। पुलिस को मौके से युवती मंजू का बैग मिला, जिसमें एक जोड़ी कपड़े और कुछ किताबें थीं। परिवार के मुताबिक मंजू डेरा सच्चा सौदा कॉलेज जाने की बात कहकर ही घर से निकली थी। इसके अलावा मौके पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल, चिप्स आदि भी मिले। एक शीशी भी मिली, जिसमें लिक्विड के रूप में जहर भरा था। कमरे के अंदर से इसी लिक्विड की बदबू आ रही थी। पुलिस का मानना है कि मंजू ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर ही जहर का सेवन किया होगा। दुकान बंद करके बिना कुछ बताए घर से गया था सुरेंद्र सुसाइड करने वाला सुरेंद्र अविवाहित था। उसके बड़े भाई राजेश मौजूखेड़ा गांव में वार्ड-11 से पंच हैं। राजेश के मुताबिक, परिवार ने कुछ समय पहले ही सुरेंद्र को घर में ही किराना की दुकान खुलवाकर दी थी। कल (11 अगस्त) को घर के सभी मेंबर खेत गए हुए थे। जब शाम को लौटे तो दुकान बंद मिली। सुरेंद्र घर पर नहीं था। राजेश ने बताया, 'मैंने सुरेंद्र को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। फिर मैंने सोचा कि यहीं कहीं गया होगा। थोड़ी देर में लौट आएगा। रात को जब सरपंच और पुलिस आई तो मामले का पता चला।' पुलिस अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों ने अलग-अलग सुसाइड किया है। संभवत: पहले लड़की ने जहर निगला और बाद में युवक ने फंदा लगाया। हालांकि ये भी हो सकता है कि युवक के फंदा लगाने के बाद लड़की ने जहर निगला हो। एक संभावना ये भी है कि लड़की को जहर खिलाकर युवक ने फंदा लगाया हो। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही टाइम की जानकारी मिल पाएगी। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। ----------------- कपल सुसाइड केस से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... गुरुग्राम में होटल के बेड पर कपल की डेडबॉडी मिली:छाती में गोलियां लगीं, किसी ने आवाज नहीं सुनी; युवती की शादी तय हो चुकी थी हरियाणा में गुरुग्राम के एक होटल में बेड पर कपल की डेडबॉडी मिली। युवक-युवती की छाती पर गोलियां लगीं थी। हालांकि होटल में किसी ने भी गोलियों की आवाज नहीं सुनी। उनके कमरे से देसी पिस्टल और फ्रूट बीयर की बोतलें भी मिलीं। दोनों ने सोमवार सुबह होटल में चेक-इन किया था। (पूरी खबर पढ़ें) जीजा-साली ने गले लगकर जहर निगला:हिसार के खेत में मिली लाशें, जींद के रहने वाले; युवक मर्डर केस में जमानत पर आया था हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। दोनों की लाश मोठ गांव में खेत में पड़ी हुई मिली। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ था। वहां उनका बैग भी पड़ा मिला, जिसमें कुछ डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी थी। दोनों जींद के रहने वाले थे और अनुसूचित जाति से थे। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    थाने में 2 घंटे बंद रहा रिटायर्ड ASI का परिवार,VIDEO:यमुनानगर में बेटी संग शिकायत लेकर पहुंचे थे; ससुरालियों ने की हाथापाई की कोशिश
    Next Article
    UAE: Want to remove traffic black points from your driving licence? Mark this key date

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment