थाने में 2 घंटे बंद रहा रिटायर्ड ASI का परिवार,VIDEO:यमुनानगर में बेटी संग शिकायत लेकर पहुंचे थे; ससुरालियों ने की हाथापाई की कोशिश
1 day ago

हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी सिटी थाने में रिटायर्ड RPF ASI और उनका परिवार थाने के एक कमरे में आधी रात को डेढ़ से 2 घंटे तक कुंडी लगाकर छिपा रहा। यह परिवार अपनी बेटी के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था, लेकिन वहां मौजूद बेटी के ससुराल वालों ने कथित तौर पर थाने में भी झगड़ा व हाथापाई करने की कोशिश की। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे कमरे में मौजूद रिटायर्ड ASI की बेटी ने ही रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में ASI और उनके 3 बेटे कमरे का दरवाजा कसकर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, ताकि ससुराल वाले अंदर न आ सकें। वीडियो में बेटी बोली- जान बचाने के लिए छिपे हैं वीडियो में बेटी कह रही है कि हम अपनी जान बचाने के लिए यहां पर छिपे हुए हैं। उसके ससुराल वाले पुलिस पर इस कदर हावी हो चुके हैं कि अपनी जान बचाने के लिए उन्हें थाने के अंदर होते हुए भी कमरे में छिपना पड़ रहा है। एक से डेढ़ घंटा कमरे में खुद को बंद रखने के बाद उन्होंने करीब 1 बजे कुंडी खोली और फिर पुलिस उन्हें कमरे से बाहर लेकर आई। एएसआई के परिवार का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले थाने के बाहर काफी लड़कों को लेकर खड़े हैं। ऐसे में वह अभी थाने से बाहर नहीं जा सकते। जिसके बाद पुलिस द्वारा सुबह 6 बजे उन्हें अपनी गाड़ी में ही थाने से बाहर मेडिकल के लिए भेजा गया। एएसआई की टीचर बेटी ने शिकायत में ये बातें कही.... ससुराल पक्ष ने मायके वालों पर लगाए आरोप... कमरे में लगाई कुंडी, थोड़ी देर में बाहर आए: थाना प्रभारी मामले में जगाधरी सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है उनके पास सूचना आई थी सत्संग विहार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। मौके पर दो ईवीआर गई थीं जो दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई। दोनों पक्षों के काफी लोग थे। ऐसे में हमने दोनों पक्षों को अलग-अलग बैठाया था। एक पक्ष बाहर बैठा हुआ था और एक पक्ष अंदर कमरे में बैठाया था। ऐसे में कमरे में बैठे पक्ष ने अंदर से कुंडी लगा ली। उनके साथ थाने में दूसरे पक्ष द्वारा किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई थी। थोड़ी देर बाद वे कमरे से बाहर आ गए थे मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। ससुराल पक्ष की प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष मायके की ओर से भी अभी शिकायत आई हुई है, जिसकी जांच चल रही है।
Click here to
Read more