एयर चीफ मार्शल पहुंचे राजस्थान, शहीद के परिवार से मिले:बोले- वायु सेना आपके साथ; 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुआ था झुंझुनूं का जवान
23 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए झुंझुनूं के सुरेंद्र मोगा के घर वायु सेना (एयरफोर्स) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह पहुंचे। उन्होंने सुरेंद्र के परिवार वालों से मुलाकात। साथ ही कहा- भारतीय वायु सेना हमेशा शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। सुरेंद्र एयरफोर्स में मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) थे। 9 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) बेस कैंप पर अटैक किया था। इसमें मंडावा (झुंझुनूं) के मेहरादासी गांव के सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए थे। 'परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखेंगे'
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह मंगलवार दोपहर 3 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर उतरे। यहां से वे सड़क मार्ग से सीधे मेहरादासी गांव पहुंचे। काफिले में उनके साथ एयर कमांडर दीपक कुमार शर्मा (सीपीएसओ, वेस्टर्न एयर कमांड दिल्ली), ग्रुप कैप्टन प्रदीप (डीपीएमओ, वेस्टर्न एयर कमांड दिल्ली), ग्रुप कैप्टन एलएस चारण (स्टेशन कमांडर, एयर फोर्स स्टेशन उधमपुर) और ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज (स्टेशन कमांडर, एयर फोर्स स्टेशन जयपुर) भी थे। अमर प्रीत सिंह ने वीरांगना सीमा देवी, सुरेंद्र की मां नानू देवी, बेटी वृतिका और बेटे दक्ष से बात की। उन्होंने परिवार से कहा- वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। 'स्कूल का नाम सुरेंद्र मोगा के नाम पर होगा'
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शहीद की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। कहा- सार्जेंट मोगा ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता। उनके परिवारों की देखभाल और सम्मान सुनिश्चित करना सेना का फर्ज है। शहीद सुरेंद्र मोगा का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा। गांव के स्कूल का नामकरण सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। एयरफोर्स का संकल्प है कि शहीद के परिवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वीरांगना ने कहा- बलिदान को सम्मान मिला
वीरांगना सीमा देवी ने कहा- आज महसूस हो रहा है कि हमारे बलिदान को देश ने सम्मान दिया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का यहां आना हमारे लिए बहुत बड़ा संबल है। शहीद की मां नानू देवी की आंखें नम थीं, लेकिन चेहरे पर गर्व था। उन्होंने कहा- बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन उसकी कमी हमेशा खलेगी। सेना का यह सम्मान हमारे लिए बड़ी बात है। भारत माता की जय के नारे लगे
मेहरादासी गांव में एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के आगमन से देशभक्ति का माहौल बन गया। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शहीद के सम्मान में मौजूद रहे। सेना के अधिकारियों के साथ गांव के लोगों ने भी शहीद को नमन किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। परिवार से ऐसे मिले, PHOTOS में देखिए... --- झुंझुनूं की शहीद जवान की ये खबरें भी पढ़िए... पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का एयरफोर्स जवान शहीद:उधमपुर में थी पोस्टिंग, पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती झुंझुनूं के एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के (उधमपुर) में शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे। (पढ़ें पूरी खबर) झुंझुनूं में शहीद की पत्नी बोलीं-आई लव यू यार:गाल पकड़ कर कहा-प्लीज उठ जाओ; बेटे ने सैल्यूट किया, पाकिस्तानी अटैक में गई थी जान पाकिस्तानी हमले में शहीद झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। 8 साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। शहीद की बेटी वृतिका (11) का एक वीडियो सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more