शाह बोले-'सिंदूर' ने संतोष, 'महादेव' ने देशवासियों को आत्मविश्वास दिया:दोनों ऑपरेशन से सुरक्षाबलों का आतंकियों को संदेश-भारतीयों की जान से खेलना बहुत भारी
3 hours ago

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा- सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के जरिए पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों को सख्त संदेश दिया है कि भारतीय नागरिकों की जान से खेलने की कीमत बहुत भारी होगी। शाह दिल्ली में ऑपरेशन महादेव में शामिल भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों और अफसरों से मिले और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान शाह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से देशवासियों में संतोष पैदा हुआ, जबकि ऑपरेशन महादेव ने इसे आत्मविश्वास में बदल दिया। हमारे सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया कि चाहे आतंकी कितनी भी चाल बदल लें, अब वे भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते। दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद 28 जुलाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ में सेना की पैरा कमांडो टीम, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ फैजल, जिब्रान और अफगानी को श्रीनगर के पास दाचीगाम जंगल में ढेर किया। शाह बोले- दोनों ऑपरेशन से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में खुशी गृहमंत्री ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश की ओर से उन्हें बधाई है। इन ऑपरेशनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में खुशी है और दोनों ने ही सेना का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सेना और केंद्रीय बलों के साथ संयुक्त अभियानों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सम्मान समारोह की 3 तस्वीरें... 28 जुलाई- ऑपरेशन महादेव में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में 28 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ फैजल और 2 अन्य आतंकी जिब्रान और अफगानी शामिल थे। पूरी खबर पढ़ें... गृहमंत्री शाह ने इसके अगले दिन 29 जुलाई को संसद में बताया था- जिन आतंकियों ने पहलगाम के बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया। मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की।' 6-7 मई- ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा
Click here to
Read more