श्रुति चौधरी बोलीं- हरियाणा में पहली बार इतना पानी भरा:पूजा चौधरी ने कहा- अंबाला में जलभराव की समस्या; कांग्रेस विधायक ने पूछा- डिग्री कॉलेज कब बनेगा
23 hours ago

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल में मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा ने अंबाला में जलभराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नदियों की सफाई न होने के कारण हर साल यह समस्या आती है। बारिश का पानी घरों और खेतों में जा रहा है। इसका जवाब देते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि ऐसे हालात हरियाणा में पहली बार हुए हैं। सरकार इस पर काम कर रही है। मारकंडा नदी में पानी इस बार जल्दी आ गया, इस कारण काम रोकना पड़ा। सरकार ने जो काम शुरू किए हैं, वह पहली बार प्रदेश में किए जा रहे हैं। आज 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे। पहला प्रस्ताव इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल और अर्जुन चौटाला की ओर से लगाया गया है। इस प्रस्ताव में कलेक्टर रेट में वृद्धि के संबंध में चर्चा की जाएगी। दूसरा प्रस्ताव कांग्रेस के विधायक इंदूराज नरवाल ने लगाया है। इस प्रस्ताव में हरियाणा के पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ भेदभाव के संबंध में चर्चा की जाएगी। संभावना है कि विधायी कार्य कम होने के कारण सत्र की कार्यवाही सिंगल सिटिंग में ही पूरी कर ली जाएगी। कल तीसरे दिन कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा हुई थी। CM ने कांग्रेस सरकार के दौरान 2005 से लेकर 2014 में हुए बड़े अपराधों को सदन में रखा। जिसको लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी नाराज दिखे और उन्होंने सदन में चर्चा का बहिष्कार कर दिया। हालांकि सीएम सैनी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सच सुन नहीं सकते।
Click here to
Read more