तरनतारन में हरजिंदर का परिवार दहशत में:कर्ज-जमीन बेच अमेरिका में सेटल हुआ था; ट्रक एक्सीडेंट में 3 की हत्या का आरोपी बनाया
13 hours ago

अमेरिका के फ्लोरिडा में जिस ट्रक ड्राइवर हरजिंदर के यूटर्न से कार सवार 3 लोगों की मौत हुई, वह पंजाब में तरनतारन के गांव रटौल का रहने वाला है। इस हादसे के बाद अमेरिका ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए ड्राइविंग के नए वर्क परमिट पर तक रोक लगा दी है। हादसे के बाद हरजिंदर को 45 साल कैद की सजा की अफवाह उड़ी तो परिवार बेहद डर गया था। हालांकि अभी इसका ट्रायल शुरू हुआ है। 27 अगस्त को दूसरी सुनवाई होनी है। हादसे के बाद से ही परिवार बेहद डरा हुआ है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है लेकिन वह मीडिया के सामने नहीं आना चाहते। गांव में ड्राइवर हरजिंदर की सलामती के लिए गुरुद्वारे में अरदास हो रही है। दैनिक भास्कर एप की टीम ने हरजिंदर के गांव पहुंचकर परिवार और रिश्तेदारों से बात करने की कोशिश की, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट गुरुद्वारे में हुई अरदास, लोग बोले– हरजिंदर शरीफ बेटा
हमारी टीम गांव रटौल पहुंची तो उसी वक्त गुरुद्वारे में हरजिंदर की सलामती के लिए अरदास खत्म हुई थी। लोग गुरुद्वारे से बाहर आ रहे थे। उनसे बात की गई तो वे बोले- हरजिंदर को जितना बदनाम अमेरिका ने कर दिया, वो उतना बुरा हो नहीं सकता। वह तो गांव का शरीफ बेटा है। परिवार का इनकार, रिश्तेदार सामने आया
इसके बाद हमने लोगों से हरजिंदर के घर का पता पूछा और उसकी तरफ बढ़ने लगे। एक छोटी पुली को क्रॉस करते ही दाईं तरफ मुड़ते ही हरजिंदर की हवेली है, जो उसके पिता ने बनाई थी। वहां उसकी मां और भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने शुरू में ही रिक्वेस्ट की, न परिवार की और न ही घर की फोटो या वीडियो ली जाए। परिवार से बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे बहुत डरे हुए हैं। रिश्तेदार ने हरजिंदर के बारे में यह बातें कहीं... अमेरिका में राजनीति हुई, भारत सरकार मदद करे
दिलबाग ने कहा कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। अगर भारत सरकार अपने स्तर पर इस मामले में दखल दे तो उसके साथ होने वाली बेइंसाफी से उसे बचाया जा सकता है। इस एक्सीडेंट पर अमेरिका में राजनीति हुई, इसी कारण ये स्थिति बनी है। इतना ही नहीं, पुलिस भी हरजिंदर को कातिल साबित करने में जुटी है, जबकि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट है। हरजिंदर के केस में ये 3 खामियां डाली गईं: हरजिंदर के नाम पर हो रहे पैसे इकट्ठे
दिलबाग सिंह और पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हरजिंदर के नाम पर पैसे इकट्ठे हो रहे हैं। 174 अकाउंट उन्होंने डिटेक्ट किए हैं, जो हरजिंदर के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठे कर चुके हैं। उनकी सभी पंजाबी भाइयों से अपील है कि कोई भी पैसे इकट्ठे कर रहा है, उन्हें कुछ न दिया जाए। यह हरजिंदर सिंह के नाम पर फ्रॉड हो रहा है। अमेरिका में हरजिंदर की सपोर्ट में उतरे ट्रक ड्राइवर
दिलबाग सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है, वह गलत है। फ्लोरिडा की ट्रक ड्राइवर भी ये जानते हैं। वहां की यूनियन ने फ्लोरिडा में सेवाएं बंद कर दी हैं और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सभी का विरोध है कि हरजिंदर सिंह ने जानबूझ कर एक्सीडेंट नहीं किया, ये एक दुर्घटना थी। जिस तरह केस को प्रदर्शित किया जा रहा है, वह गलत है।
Click here to
Read more