Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    दिल्ली में आंधी-बारिश, 49 फ्लाइट डायवर्ट:गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत; देश में आज से नौतपा

    2 months ago

    12

    0

    दिल्ली में रविवार सुबह आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि रात 11:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। अब हालात सामान्य हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कल रात आई आंधी-बारिश के चलते ACP ऑफिस में बने कमरे की छत गिर गई। इसमें सब इंस्पेक्टर (SI) वीरेंद्र कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मानसून कल देश में दस्तक दे चुका है। यह केरल में अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है। वहीं, आज से नौतपा की भी शुरुआत हो रही है, जो 2 जून तक रहेगा। इस दौरान भीषण गर्मी होती है। मौसम विभाग ने आज देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओले गिरने और राजस्थान में धूल भरी आंधी-हीटवेव की चेतावनी दी है। दिल्ली में बारिश के बाद की तस्वीरें... हिमाचल में बीती शाम बादल फटा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार शाम को बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई। इससे 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ों से गिर रहे मलबे की वजह से हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाइवे-5 बंद हो गया। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में 27 और 28 मई को 40-50 kmph की रफ्तार से हवा, तेज बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम का हाल... मध्य प्रदेश: नौतपा में गर्मी की बजाय आंधी-बारिश, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में अलर्ट नौतपा में इस बार आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका है। आंधी की रफ्तार 50 kmph तक रह सकती है। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: नौतपा से पहले बदला मौसम; श्रीगंगानगर में पेड़ गिरे, 6 लोग दबे, इलेक्ट्रिक पोल गिरने से आग नौतपा की शुरुआत होने से पहले राज्य में मौसम बदल गया है। शनिवार को श्रीगंगानगर, जोधपुर, सीकर में आंधी-बरसात के साथ कई जगह ओले भी गिरे। आंधी की वजह से श्रीगंगानगर में पेड़ भी गिरे। इनके नीचे 6 लोग दब गए। जिले के कई इलाकों में इलेक्ट्रिक पोल गिरने से आग भी लगी। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: 60 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, काशी में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग नौतपा के पहले दिन यूपी के सहारनपुर और गाजियाबाद में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा, जालौन सहित कई जिलों में बादल छाए हैं। आज 60 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30-40 kmph की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 24 घंटे में सबसे गरम झांसी रहा, यहां का तापमान 40.6°C तक गया। पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़: 5 जून तक पहुंचेगा मानसून; आज कई जिलों में बारिश के आसार, 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका राज्य में मानसून के 5 जून से पहले पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। पूरी खबर पढ़ें... बिहार: समय से पहले मानसून की एंट्री संभव, आज 38 जिलों में बारिश का अलर्ट, 12 में आंधी- बिजली की चेतावनी राज्य के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट है। 12 जिलों के लिए ऑरेंज तो बाकी 26 के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें... झारखंड: 3-5 जून के बीच पहुंचेगा मानसून, कोल्हान और संताल के रास्ते होगी एंट्री; आज पूरे प्रदेश में बारिश राज्य में इस साल अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून का प्रवेश 3 से 5 जून के बीच होने के आसार हैं। प्रदेश में प्री-मानसून शुरू हो चुका है। बीते दिन पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में कल शाम बादल फटा,गाड़ियां बहीं; आज 10 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में मानसून से पहले ही बारिश ने तबाही मचा दी है। बीते दिन शिमला और कुल्लू की सीमा पर स्थित रामपुर के समीप जगतखाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इसमें करीब 10 से अधिक वाहन नाले में बह गए। आज भी 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: 7 जिलों में आंधी-बारिश,16 जिलों में तूफान आया; फतेहाबाद में सड़कों पर 1 फीट तक पानी भरा हरियाणा में बीती शाम कई जिलों में मौसम बिगड़ गया। हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में तूफान के साथ तेज बारिश हुई। फतेहाबाद में सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया। पूरी खबर पढ़ें... पंजाब: 15 जिलों मे हीटवेव, नौतपा में झुलसाने वाली गर्मी के आसार; 8 जिलों में बारिश की संभावना राज्य में अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही आज से नौतपा शुरू हो रहा है। बीती शाम हुई बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ें... -------------------------------------------------- मौसम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... तय समय से 8 दिन पहले केरल पहुंचा मानसून:यह 16 साल में सबसे जल्दी; 4 जून तक MP-UP पहुंचने की संभावना मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया। यह अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब मानसून इतनी जल्दी आया है। 2009 में मानसून 9 दिन पहले पहुंचा था। वहीं, पिछले साल 30 मई को दस्तक थी। पूरी खबर पढ़ें... मई में इतना आंधी-तूफान क्यों, क्या बड़ी आपदा का संकेत; UP में 2 दिन में 60 मौतें, MP-राजस्थान में उखड़े पेड़ पिछले कुछ दिनों से मौसम अजीब तेवर दिखा रहा है। एक तरफ हीट वेव और दूसरी तरफ आंधी-बारिश का कहर। 21 मई की रात तो दिल्ली-NCR के लोगों ने कहा- ऐसा तूफान हमने जीवन में कभी नहीं देखा। सिर्फ उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों में आंधी-बारिश से 60 लोगों की मौत हुई है। MP-राजस्थान में भी पेड़ और टीन शेड उखड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Big boost for RCB: Josh Hazlewood returns ahead of IPL 2025 playoffs
    Next Article
    भास्कर अपडेट्स:4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव- 19 जून को वोटिंग, 23 जून को रिजल्ट

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment