थरूर बोले- अब दूसरा गाल नहीं दिखाते, जवाब देते हैं:आतंकवाद पर भारत का रुख साफ; जम्मू-कश्मीर में आज शाह की हाई-लेवल मीटिंग
2 months ago

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख एकदम साफ है। अब हम दूसरा गाल आगे नहीं करते बल्कि सीधा जवाब देते हैं। थरूर ने पनामा में भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए महात्मा गांधी के विचारों का जिक्र किया। थरूर ने कहा, 'उन्होंने (महात्मा गांधी ने) स्वतंत्रता आंदोलन में हमें यह भी सिखाया कि हमें हमेशा अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए। हमें उन मूल्यों के लिए खड़ा होना चाहिए जिन पर हम विश्वास करते हैं, और बिना किसी डर के जीना चाहिए। जो मानते हैं कि हमारे देश में आकर, निर्दोष लोगों को मारकर और फिर से भागकर इस तरह की हरकत करके वे किसी तरह किसी बड़े राजनीतिक या धार्मिक उद्देश्य को हासिल कर लेंगे। हम ऐसा होने नहीं देंगे।' ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए शशि थरूर सहित 7 सांसदों के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया भर के देशों का दौरा कर रहे हैं। थरूर के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में 9 लोग हैं, जो दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा बताने गए हैं। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश में उनका पहला दौरा होगा। गृह मंत्री गुरुवार शाम जम्मू स्थित राजभवन में हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। डेढ़ घंटे की बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सीनियर अधिकारी शामिल होंगे। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more