UP में आंधी-बारिश से 58 की मौत,महिला की गर्दन कटी:राजस्थान में 48° पारा, पुंछ में तूफान से स्कूल ढहे; 31 राज्यों में अलर्ट
2 months ago

मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का भी अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम मेरठ, आगरा समेत 28 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में दो दिन में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने और अन्य हादसों में 58 लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में आंधी से उड़कर आई टीनशेड से महिला की गर्दन कट गई। 39 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने मुताबिक, आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के आसपास तूफान से कई स्कूल ढह गए। सेना रेस्क्यू में मदद कर रही है। इधर, दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खराब मौसम के चलते मेट्रो सर्विस भी प्रभावित हुई, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुईं। 10 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। राजस्थान के 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को देश के टॉप-5 गर्म शहरों की लिस्ट में राजस्थान के 3 शहर शामिल रहे। श्रीगंगानगर 47.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा। श्रीनगर में 133 साल में तीसरी बार सबसे हाई टेम्परेचर
श्रीनगर में अधिकतम तापमान 34.4°C रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर में मई में 133 साल में तीसरी बार सबसे हाई टेम्परेचर है। 24 मई 1968 को 36.4°C, 28 मई 1971 को 34.3 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया था। गुजरात के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना है। 23-25 मई के बीच कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को प्रदेश के 49 शहरों में बारिश हुई। आज सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, नर्मदा और छोटा उदेपुर में बारिश का यलो अलर्ट है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम का हाल... राजस्थान: अंधड़ से पेड़ गिरा, महिला की मौत, 4 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, नौतपा से शुरू हो सकता है बारिश का दौर राजस्थान इन दिनों लू की चपेट में है। आज भी प्रदेश के 4 जिलों (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू ) में लू का रेड अलर्ट है। वहीं, 3 जिलों (झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर) में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि- भीषण गर्मी से 25 मई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। नौतपा के दिनों में 25-26 मई से अरब सागर में एक बड़ा वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। पूरी खबर पढ़ें... मध्य प्रदेश: कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश, 60Km/घंटा तक रहेगी हवा की रफ्तार; रायसेन के मंडीदीप में 18 खंभे उखड़े मई महीने में मध्यप्रदेश में सावन-भादौ जैसा मौसम है। भोपाल, इंदौर समेत कुल 46 जिलों के 170 शहर या कस्बों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। पन्ना में करीब 3 इंच पानी गिर गया। वहीं, खरगोन के भगवानपुरा में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बुधवार को रायसेन के मंडीदीप में आंधी से 18 बिजली के खंभे उखड़ गए। करीब 60 गांव में बिजली गुल हो गई। देर रात छतरपुर और मुरैना में तेज आंधी में पेड़ गिर गए, जिससे बिजली के तार टूट गए। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: तूफानी बारिश, आप नेता समेत 45 की मौत, 21 दिन पहले हुई थी शादी; नोएडा में 21वीं मंजिल से ग्रिल गिरी यूपी में तूफानी बारिश ने बुधवार रात जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग हादसों में आप नेता, डॉक्टर और सिपाही समेत 45 लोगों की मौत हो गई। आप नेता बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग की आड़ में खड़े थे, तभी दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई। आप नेता मनीष की शादी सिर्फ 21 दिन पहले हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़: बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश-तूफान की संभावना छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ा। कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें... बिहार: 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, मुजफ्फरपुर में बिजली गिरने से छात्रा की मौत, मुंगेर में बच्चे की गई जान मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश की संभावना है। साथ ही 50 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दो दिन बाद यानी 25 मई से राज्य में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: मकान में दबी दादी की मौत, पोता घायल, 7 जिलों में आंधी, 2 में ओलों से नुकसान हरियाणा में बुधवार देर शाम को बिगड़े मौसम में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। 7 जिलों में आंधी आई और 2 जिलों में ओले गिरे हैं। जबकि, 7 जिलों में तेज बारिश भी हुई। इसके बाद गुरुवार को मौसम साफ हुआ तो तबाही का मंजर देखने मिला। बीती शाम पानीपत में आई आधी में बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिरे हैं। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल प्रदेश: अगले 72 घंटे तूफान-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट,7 दिन होगी बारिश, शिमला में सुबह से छाए बादल हिमाचल प्रदेश में अगले 7 दिन तक निरंतर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर अगले 72 घंटे तक ओलावृष्टि और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 25 से 28 मई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।यह चेतावनी ऊना, हमीरपुर बिलासपुर,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के लिए है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान चलने का पूर्वानुमान है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more