विनेश फोगाट से SHO बोला- तू कौन बोल रही है:कांग्रेस MLA ने कहा- आपको बोलने की तमीज नहीं, ये दिन में भी दारू पीता है क्या?
12 hours ago

हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक पूर्व रेसलर विनेश फोगाट बुधवार को मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक मीटिंग के लिए पहुंचीं। यहां गुमशुदगी के केस को लेकर फोन पर उनकी जुलाना थाना प्रभारी से बहस हो गई। उन्होंने SHO से फोन पर केस का मौजूदा स्टेटस लेना चाहा तो SHO ने पूछ लिया कि तू कौन बोल रही हो? इस पर विधायक ने कहा- आपको बोलने की तमीज नहीं है। यह कोई बात थोड़े ही है। आप पुलिस महकमे में हैं। कार्रवाई भी आपको ही करनी होगी। केस में अब तक आपने क्या किया? विनेश ने खुद फोन पर बातचीत के बारे में बताते हुए कहा... यह पुलिसवाला था, यहां का SHO, इसकी हालत देख लो। कोई जिम्मेदारी नहीं है। कह रहा है कि तू कौन बोल रही है! दिन में भी दारू पीता है क्या? बता दें कि विनेश फोगाट करीब 2 महीने पहले मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सिलसिलेवार जानिए, क्या था पूरा मामला... मुख्यमंत्री की नहीं, अफसरों की सरकार चल रही
जुलाना क्षेत्र में जलभराव पर विनेश फोगाट ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी। उन्होंने कहा- चंडीगढ़ में बैठे कुछ अधिकारी मेरा फोन नहीं उठा रहे। प्रदेश में मुख्यमंत्री की नहीं, अधिकारियों की सरकार चल रही है। अधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही मुख्यमंत्री की। भाजपा में रिश्वत लेने की होड़ लगी
वहीं, भ्रष्टाचार पर फोगाट ने कहा- जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। भाजपा में अधिक से अधिक रिश्वत लेने की होड़ लगी है। मैंने खुद कई बार भ्रष्टाचार पकड़ा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर जनता जागरूक होगी तो ऐसे कई भ्रष्ट लोग पकड़े जा सकते हैं। SHO बोले- मैं कभी शराब नहीं पीता
इस मामले में जब थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया- मेरे पास पहली बार विधायक का फोन आया था। तो पूछने में क्या बुराई है कि आप कौन बोल रहे हो? केस के बारे में भी मैंने अपडेट दिया है। मैंने बता दिया कि मामले की जांच चल रही है। और मैं यह भी साफ करना चाहता हूं कि मैं कभी शराब नहीं पीता। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... रेसलर विनेश फोगाट मां बनीं, बेटे को जन्म दिया:7 साल पहले हुई थी शादी; ज्यादा वजन से पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुईं, फिर संन्यास लिया हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। विनेश को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more