विदेश मंत्रालय बोला- बातचीत-आतंकवाद साथ नहीं हो सकते:तुर्किये से कहा- पाकिस्तान को समझाए, आतंक का साथ नहीं दे; PAK से केवल द्विपक्षीय बातचीत होगी
2 months ago

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया। वीकली प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। तुर्किये पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये, पाकिस्तान से कहेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कदम उठाए, जिसे उसने दशकों से पनाह दे रखी है। द्विपक्षीय रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर ही बनते हैं। इधर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और एयरफोर्स को निर्देश दिया कि ऑपरेशन बालाकोट और सिंदूर में शामिल रहीं एक महिला अफसर को न छोड़ें। कोर्ट ने कहा कि हमारी वायुसेना दुनिया में बेहतरीन ऑर्गनाइजेशंस में से एक है। ऑफिसर्स तारीफ के काबिल हैं। उनकी कोऑर्डिनेशन की क्षमता की किसी से तुलना नहीं हो सकती। हम हमेशा उन्हें सैल्यूट करते हैं। ऑफिसर्स देश की संपत्ति हैं। उनके कारण ही हम रात को चैन से सो पाते हैं। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more