Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    यूपी के 17 जिलों में बाढ़, लखनऊ-अयोध्या में स्कूल बंद:प्रयागराज में सड़कों पर नाव चली; MP में अब तक 275 लोगों की मौत

    4 days ago

    6

    0

    यूपी में बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के 17 जिलों में बाढ़ आ गई है। लखनऊ, अयोध्या और अंबेडकरनगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान, राज्य में बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। वाराणसी में सभी 84 घाट डूब चुके हैं। प्रयागराज में सड़कों पर नावें चल रही हैं। हजारों लोगों ने घर छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस वजह से हादसे भी हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक बाढ़ के दौरान हुए हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है। मानसून की आमद के बाद से जून और जुलाई के ये आंकड़े सरकार ने खुद विधानसभा में बताए हैं। जबकि 1657 पशुओं को भी जान गंवानी पड़ी है। राजस्थान में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। कई शहरों में रविवार का तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा। भरतपुर को छोड़कर कही भी बारिश नहीं हुई। राज्यों में बारिश-बाढ़ की तस्वीरें... सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट नहीं देशभर में बारिश में कमी आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट नहीं है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप से समझें... राज्यों में मौसम का हाल शहरों में बारिश का डेटा राज्यों के मौसम का हाल... मध्य प्रदेश: ग्वालियर, छतरपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मंदाकिनी नदी उफान पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर, छतरपुर समेत 8 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में रविवार को भी बारिश हुई थी। उधर, उत्तर प्रदेश की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से एमपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है। इस कारण 100 से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, झालावाड़ में स्कूलों की छुट्‌टी; बनास नदी में दो बच्चों को बचाने वाला खुद डूबा राजस्थान में मौसम विभाग ने सोमवार को 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के बाकी हिस्से में मौसम ड्राय रहने या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। झालावाड़ में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैं। रविवार को भरतपुर, अलवर, करौली के कई इलाकों में बारिश हुई। बनास नदी में डूब रहे दो बच्चों को एक बुजुर्ग ने बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया। पूरी खबर पढ़ें... बिहार: बिजली गिरने से 5 की मौत, पूर्णिया में सबसे ज्यादा 115mm बारिश; आज 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी बिहार में सोमवार को सीवान समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पटना समेत 32 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। ज्यादातर जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। पूर्णिया में बारिश ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें... झारखंड: 7 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट, आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना; रांची में 78% ज्यादा बारिश झारखंड के कई जिलों में सोमवार से 7 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 अगस्त तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश, गरज और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। राज्य में अब तक सामान्य से 46% अधिक बारिश हो चुकी है। रांची में एक जून से 3 अगस्त तक 992mm बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 78% अधिक है। पूरी खबर पढ़ें... पंजाब: पौंग डैम का जलस्तर बढ़ा, 6 जिलों को चेतावनी जारी; आज भाखड़ा नहर के गेट खोले जा सकते हैं पंजाब में सोमवार को मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, मंगलवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते दिनों मानसून कमजोर रहा, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नंगल के भाखड़ा डैम स्टेशन पर सबसे ज्यादा 35.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि अमृतसर में 34.5°C और पटियाला में 34.8°C तापमान दर्ज हुआ। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: गुरुग्राम-पानीपत समेत 8 जिलों में यलो अलर्ट, इस सीजन 24% ज्यादा बादल बरसे हरियाणा के आज 8 जिलों, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में सोमवार को बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, इस मानसून सीजन हरियाणा में अब तक सामान्य से 24% ज्यादा बारिश हुई है। 3 अगस्त तक औसतन 221.0mm बारिश होनी थी, जबकि 274.0mm बारिश हुई है।​​​ पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़: सरगुजा-बस्तर संभाग के 16 जिलों में बिजली का अलर्ट, बलरामपुर में भारी बारिश की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सोमवार को 16 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। पिछले 48 घंटे के दौरान, बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। यही स्थिति अगले चार से पांच दिन और बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल प्रदेश: आज भारी बारिश की चेतावनी, मनाली के स्कूलों में छुट्टी; शिमला में लैंडस्लाइड, ​दुकानों में घुसा मलबा हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार रात से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार शाम तक हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मनाली में सभी स्कूल बंद हैं। शिमला के ठियोग-सैंज-चौपाल और छैला-माइपुल-राजगढ़-सोलन सड़क पर बीती रात 8 बजे सेब लदा ट्रोला फंस गया। दर्जनों गाड़ियां 12 घंटे से सड़क खुलने के इंतजार में हैं। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: लखनऊ में स्कूलों में छुट्टी, प्रयागराज में सड़कों पर नाव चल रही, 402 गांवों में बाढ़; 12 की मौत यूपी में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। 24 घंटे में बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई, 343 मकान ढह गए। लखनऊ में लगातार तीसरे दिन बारिश हो रही है। सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्‌टी के आदेश दिए गए हैं। अंबेडकरनगर और अयोध्या में भी 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    National Bone and Joint Day 2025: Doctor shares 7 mistakes employees in desk-bound jobs make that damage knee joints
    Next Article
    खबर हटके- ₹2 करोड़ में पुनर्जन्म करवाएगी जर्मन कंपनी:एक कीड़े ने पैदा किया परमाणु खतरा; जानिए ऐसी ही 5 रोचक खबरें

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment