आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी:राज्य को देंगे ₹5477 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, 3 किमी लंबा रोड और जनसभा भी करेंगे
11 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद नरोडा से निकोल इलाके तक का करीब 3 किलोमीटर लंबे रोड शो करेगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में मौजूद लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं। मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। निकोल क्षेत्र में पीएम मोदी की सभा के लिए पूरे निकोल क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया गया है। 5477 करोड़ रु. के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे पीएम पीएम करीब 5 बजे खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभागों की 5477 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए अहमदाबाद में की गई सजावट की 3 तस्वीरें... 40 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे इसके बाद रेलवे परियोजना के तहत मेहसाणा से पालनपुर 65 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण और बेचाराजी से रणुजा तक 40 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। अहमदाबाद से राजकोट रेलवे लाइन पर वीरमगाम में सोकली के पास 70 करोड़ रुपए की लागत से बने रेलवे अंडरब्रिज और चांदखेड़ा में 66 केवी सब-स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। रिंग रोड पर छह लेन वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास पीएम 1,500 करोड़ से अधिक की लागत से एसपी रिंग रोड पर छह लेन वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। अहमदाबाद के शेला, मणिपुर, गोधावी, सनाथल और तेलव क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी और ड्रेनेज लाइन बिछाने के लिए 110 करोड़ का काम, चांदखेड़ा और नारणपुरा में 50 करोड़ की लागत से जल वितरण केंद्र बनाया जा रहा है। पीएम इसका भी शिलान्यास करेंगे। वडाज में 1,449 फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम इसके बाद शहर के वडाज स्थित रामापीर टेकरा में 133.42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 1,449 फ्लैट्स और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीजी रोड और लॉ गार्डन के आसपास के 6.6 किलोमीटर क्षेत्र का 100 करोड़ रुपए की लागत से विकास किया जाएगा। इसमें मूर्तियां, खेल के मैदान, फुटपाथ, स्थान निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम शामिल है। प्रधानमंत्री इसका भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे निकोल इलाके के खोडलधाम मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद में इन कार्यक्रमों के बाद पीएम गांधीनगर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे
अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मंगलवार अहमदाबाद जिले के हांसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे कंपनी की नई EV यूनिट की शुरुआत करेंगे। इसी दिन इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की पहली कार होगी। इस कार्यक्रम के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ---------------------------------------- पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच PM बोले- स्वदेशी अपनाओ:कहा- व्यापारी विदेशी छोड़ मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने को कहा। पूरी खबर पढ़ें... मोदी का ट्रम्प को डेड इकोनॉमी कहने पर जवाब:भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनका नाम लिए बिना जवाब दिया। मोदी ने बेंगलुरु में कहा- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। हम 10 वें नंबर से टॉप 5 में आ गए हैं। जल्द ही टॉप 3 में आएंगे। ये ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more