Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    आपत्तिजनक फोटो पर मजीठिया और मंत्री भिड़े:अकाली नेता बोले- खुद पहचान बताई; रवजोत ने कहा- जानते भी हो वह महिला कौन है?

    1 month ago

    11

    0

    पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें शेयर कर खलबली मचा दी है। इनमें से 3 तस्वीरों में एक व्यक्ति अर्धनग्न हालत में एक महिला के साथ दिख रहा है। मजीठिया ने दावा किया है कि ये तस्वीरें पंजाब के लोकल बॉडी मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की हैं। मजीठिया ने इस मामले को सेल्फीकांड नाम दिया है। मजीठिया के तस्वीरें शेयर करने के बाद मंत्री डॉ. रवजोत ने भी जवाब दिया। मंत्री ने कहा- कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को AI से सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। यह हरकत नीचता की हद से भी आगे है। घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी शख्स को बख्शूंगा नहीं। मंत्री के इस जवाब पर मजीठिया ने फिर पलटवार किया। उन्होंने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर लिखा- मंत्री ने खुद ही पहचान जाहिर की है, जो कि एक कानूनी अपराध है। जातिवाद की आड़ में इसे राजनीतिक रंग मत दो। अगर हिम्मत है और न्याय पसंद हो तो CBI को जांच सौंपो। अब मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- ये लोग बेडरूम में घुस रहे हैं। जिस महिला की फोटो पोस्ट की है, वह किसी की मां होगी, बहन होगी, बेटी होगी। इन्हें तो यह भी नहीं पता होगा कि वह महिला कौन है? मैंने पुलिस FIR करा दी है और जांच भी शुरू हो गई है। पहले जानते हैं, मजीठिया ने क्या पोस्ट किया, जिससे विवाद हुआ... बिक्रम मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रात 8 बजकर 48 मिनट पर 4 तस्वीरें शेयर कीं। इनमें 3 आपत्तिजनक और एक फोटो CM भगवंत मान के साथ मंत्री रवजोत सिंह की है। इनके साथ मजीठिया ने पंजाबी भाषा में लिखा- AAP सरकार के एक और मंत्री का कारनामा। बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ खेलने वाले हवस के पुजारी मंत्री का कारनामा। अगर थोड़ी शर्म है AAP पंजाब सरकार को, अरविंद केजरीवाल को, CM भगवंत मान को तो तुरंत उक्त मंत्री को डिसमिस कर पार्टी से निकालो। इंसानियत के नाम पर धब्बा। शर्म करो शर्म… # सेल्फी कांड। इसके करीब 24 मिनट बाद 9 बजकर 12 मिनट पर मजीठिया ने इन्हीं बातों को अंग्रेजी में भी लिखकर पोस्ट किया। बिक्रम मजीठिया ने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि उनके पास इस मामले का वीडियो भी है और वह जल्द ही उस वीडियो को भी जारी करेंगे। मजीठिया की दोनों पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट... अब जानिए, मंत्री ने मजीठिया के दावों का क्या जवाब दिया... मंत्री की पोस्ट पर मजीठिया का फिर पलटवार मंत्री रवजोत सिंह की पोस्ट पर बिक्रम मजीठिया ने फिर से जवाब दिया। उन्होंने कहा- जात-पात का उपयोग न किया जाए। ये तस्वीरें किसके साथ हैं, ये मैंने डिस्क्लोज नहीं किया, लेकिन रवजोत ने खुद इसे डिस्क्लोज कर दिया। डॉ. रवजोत मंत्री हैं, विधायक हैं। वह ऑनरेबल पद पर हैं, लेकिन यह काम ऑनरेबल नहीं है। व्यवहार भी ऑनरेबल रखो। पूरे मामले पर मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की... लुधियाना वेस्ट में 19 को वोटिंग बता दें कि 19 जून को लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए सभी पार्टियों की ओर से जोरदार प्रचार किया। मंगलवार शाम को प्रचार थम गया। अब मजीठिया ने मंत्री के नाम से फोटो शेयर कर पंजाब की राजनीति में खलबली मचा दी है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि ये तस्वीरें शेयर कर मजीठिया ने वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इससे AAP उम्मीदवार की ओर वोटरों का रुझान कम हो सकता है। गौरतलब है कि AAP ने इस सीट पर उद्योगपति व राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परोपकार सिंह घुम्मण को मैदान में उतारा है। ----- यह खबर भी पढ़ें... लुधियाना में थमा उपचुनाव का प्रचार:19 जून को होगा मतदान, शराब ठेके हुए बंद, कांग्रेस और AAP ने निकाले रोड शो 19 जून को होने वाले लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगाई। प्रचार के आखिर दिन आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने रोड शो किया। जबकि, बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:CM फडणवीस बोले- भाषाओं को लेकर विवाद गैरजरूरी; स्टूडेंट के लिए हिंदी सीखने की अनिवार्यता को नए आदेश में हटा दिया है
    Next Article
    2 centrifuge manufacturing sites destroyed near Tehran, says IAEA; fresh Israeli airstrikes resume

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment