बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट, बच्चे की मौत:12 लोग घायल; धमाके में 8 से 10 घर ढहे, कई घरों की एस्बेस्टस की छतें गिरीं
7 hours ago

कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को सिलेंडर फटने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा सेंट्रल बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई। यह एक घनी आबादी वाला आवासीय इलाका है, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। धमाका इतना जोरदार था कि 8 से 10 घर ढह गए। कई घरों की एस्बेस्टस शीट की छतें टूट गईं और दीवारें भी गिर गईं। घटनास्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें दर्जनों घर मलबे में तब्दील दिखे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय लोग घरों में सो रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिलेंडर लीक होने के कारण धमाके की आशंका है। धमाके के बाद की 3 तस्वीरें देखिए... ..................................... ये खबरें भी पढ़ें... किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 21 पहचाने गए: 100+ लापता; CM बोले- 500 से ज्यादा लोग दबे जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चसोटी गांव में 14 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे बादल फटा। हादसे में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 167 लोगों को बचाया गया है। CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 100 से ज्यादा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मलबा में 500 से ज्यादा लोग दबे हैं। पूरी खबर पढ़ें... बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस बंगाल के पूर्वी बर्दमान में नाला फेरी घाट पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों का बर्दवान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more