बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में कुत्तों के हमले से 2 स्टूडेंट घायल:एक गंभीर, ICU में एडमिट; 2024 में देश में डॉग बाइट के 37 लाख केस सामने आए थे
21 hours ago

बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमले में दो छात्राएं घायल हो गईं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। छात्राएं डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के इंटीग्रेटेड MSc कोर्स के थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं। इनकी पहचान सौजन्या (कर्नाटक) और रेगा निक्षिता (तेलंगाना) के रूप में हुई है। कुत्तों के हमले से सौजन्या को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं, रेगा का इलाज चल रहा है। यह घटना सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने और उन्हें शेल्टर होम में रखने के सख्त निर्देश जारी करने के एक दिन बाद हुई है। 2024 में देश में डॉग बाइट के 37 लाख केस सामने आए थे। छह साल की बच्ची को काटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया था देश में मणिपुर, दुनिया में नीदरलैंड्स में आवारा कुत्ते नहीं
2019 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओडिशा में सबसे अधिक 1000 लोगों पर 39.7 कुत्ते हैं। वहीं, लक्षद्वीप-मणिपुर में कोई कुत्ते नहीं। जबकि दुनिया में नीदरलैंड्स ऐसा देश है जहां आवारा कुत्ते नहीं हैं। ------------------------------------------------------------ मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... राहुल बोले- बेजुबान पशु कोई समस्या नहीं, उन्हें हटाना क्रूरता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि ये दशकों से चली आ रही मानवीय और साइंटिफिक पॉलिसी से पीछे ले जाने वाला कदम है। ये बेजुबान पशु कोई 'समस्या' नहीं हैं, जिन्हें हटाया जाए। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more